Guru Chandal Yoga: ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली में बनने वाले शुभ और अशुभ योगों के बारे में पहले से ही बताया गया है। यह योग जीवन पर अच्छा और बुरा दोनों तरह का प्रभाव डालते हैं। अगर कुंडली में शुभ योग बने तो व्यक्ति की किस्मत रातों-रात चमक जाती है और वह राजा के तरीके जीवन बिताता है लेकिन अगर अशुभ योग है तो अमीर परिवार भी रंक बन जाता है बहुत कोशिश करने के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं होती। आमतौर पर कुंडली के अशुभ योग में कालसर्प दोष के बारे में सबसे ज्यादा बात की जाती है। लेकिन इसके अतिरिक्त गुरु चांडाल योग भी एक ऐसा शुभ योग है जो जीवन को बर्बाद करके रख देता है।
किस तरह बनता है गुरु चांडाल योग
कुंडली में गुरु राहु और केतु के मिलन से गुरु चांडाल योग बनता है। फिलहाल कुछ विशेष स्थितियों में या योग शुभ फल भी प्राप्त कर आता है। अशुभ गुरु चांडाल योग व्यक्ति को हर काम में सफलता देता है। कुंडली में अलग-अलग भावों के होने की वजह से गुरु चांडाल योग अलग-अलग तरह से असर डालता है। यदि कुंडली में गुरु की स्थिति राहुल से अधिक बलवान हो तो यह कमजोर होगा और इसके दुष्प्रभाव भी कम होंगे। कुंडली में चांडाल योग की स्थिति मजबूत हो तो इंसान को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लक्षण और प्रभाव
गुरु चांडाल योग अगर कुंडली में बनता है तो व्यक्ति को किसी भी काम में सफलता प्राप्त नहीं होती है। उसकी हर कोशिशों में अड़चनें आती हैं। ऐसे में जातक बेवजह किसी कानूनी पचड़े में भी आ जाता है और धन हानि, मान हानि होने लगती है। ऐसे लोगों को शादीशुदा लाइफ अच्छी नहीं दिखती है। नौकरी या व्यापार में हानि होती है। उनका रोजगार छिन जाता है इस कारण व्यक्ति को बार-बार कामकाज करना पड़ता है।
कम करने के उपाय
गुरु चांडाल योग के असर को कम करने के लिए लाल किताब और ज्योतिष में बहुत से उपाय बताए गए हैं इसके लिए रोजाना केसर और हल्दी का तिलक लगाएं। कुंडली में देव गुरु बृहस्पति को मजबूत करने के लिए बड़े बुजुर्गों शिक्षकों या ब्राह्मणों का सम्मान करें।भगवान विष्णु की पूजा करें। घर में केले का पौधा लगाकर उसकी पूजा रोज करें। चांडाल योग से राहत पाने के यह सारे बहुत अच्छे उपाय हैं। इसके अलावा राहु मंत्रों का जाप करें।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.UPVartaNews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
इसे भी पढ़े-Astrology: इस महीने बड़े ग्रहों का होने जा रहा राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों पर पड़ेगा बहुत बड़ा प्रभाव, जानिए