Thursday, March 30, 2023

Good Time Signs: इन संकेतो से जानें अपना अच्छा समय, बनेंगे हर बिगड़े काम

Must read

- Advertisement -

 

- Advertisement -

Good Time Signs: कहा जाता है जब इंसान का वक्त अच्छा चलता है तो वह जिस चीज पर हाथ रखता है वह उसको मिल जाती है तो वही बुरा वक्त आने पर कितनी मेहनत कर लो फल नहीं मिलता है. जीवन के ये दो ऐसे चक्र है जो हमेशा चलते रहते हैं. फिलहाल हमारा अच्छा वक्त कब आएगा इसका संकेत प्रकृति हमे पहले से ही देती है. आइए इन पांच संकेतों के बारे में जानते हैं.

ये रहे 5 संकेत

  1. घर के मुख्य द्वार पर आक यानी मदार का पौधा अपने आप उत्पन्न होने लगे तो समझ लीजिए अच्छा समय आने वाला है. यह पौधा आपके अच्छे भविष्य का फल देता है.
  2. घर के बाहर अगर सफेद रंग की गाय आकर रहने लगे तो आपको सुखद भविष्य का संकेत दे रही है. गाय को गुड़, रोटी, खिलाकर गाय का सत्कार करें.
  3. यदि आप किसी खास काम के लिए घर से बाहर निकले हैं और रास्ते में कहीं हाथ में पानी से भरा हुआ कलश दिखे तो समझ जाना आपका काम पूरा हो जाएगा, सफलता जरूर मिलेगी .
  4. आपके घर के आंगन में यदि गौरेया चहचहाना चालू कर दे, तो समझिए अच्छे दिन आ रहे है. ऐसे में आपको उसके स्वागत के लिए दाना पानी का इंतजाम करना चाहिए.
  5. यदि आप कहीं बाहर घूमने जा रहा है तो रास्ते में आपको रुपए पड़े मिले तो समझे कि महालक्ष्मी की आप पर कृपा बरसने वाली है. इसका अर्थ यह होता है कि आपकी आर्थिक स्थिति है पहले से अच्छी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-Kharmas Month Upay 2023: इस माह में मिलता है बेहिसाब पैसा, बस कर लें खास उपाय

- Advertisement -

More articles

Latest article