Diwali 2022 Puja Date: दिवाली की सबके घरों में लगभग तैयारियां शुरू हो चुकी होंगी। यह पर्व सकारात्मक ऊर्जा से भरा होता है और लोगों के बीच प्रेम व सौहार्द की भावना को संचारित करता है। यह त्यौहार परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर मनाया जाता है। इस पर्व को कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाते हैं और इसे कमला तथा लक्ष्मी जयंती भी कहा जाता है। इस त्यौहार की खास बात यह है कि जहां एक और अमावस्या के वजह से सारा वातावरण अंधकार में होता है, तो वही दीपावली की दीपों के माध्यम से अंधकार दूर किया जाता है। देश के हर कोने में यह त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है, तो विदेशों में भी रहने वाले भारतीय इस्तेमाल को खूब मनाते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
इस बार दीपावली 24 अक्टूबर और सोमवार के दिन मनाई जाने वाली है, किंतु सारे लोग अपने घरों की सफाई और सजावट में लग चुके हैं। इन तैयारियों के बीच आपको यह जानना बहुत आवश्यक है कि ऐसी कौन सी छोटी छोटी बातें हैं जिन्हें हम दीपावली की प्लानिंग में अपने साथ शामिल कर सकते हैं।
-दीपावली में ही घर के कोने कोने की सफाई होती है। घर की सफाई करते समय अनुपयोगी मृत या कबाड़ को घर से बाहर निकलना जरूरी है। क्योंकि यह सारी चीजें नकारात्मक उर्जा को बढ़ाती है और जहां पर नकारात्मक उर्जा और गंदगी होती है। वहां लक्ष्मी जी का वास नहीं होता है।
– घर की सारी चीजों को सुसज्जित ढंग से रखे शो केस में जो सजावटी सामान है उन्हें साफ करके अच्छे से रखना चाहिए दीपावली के मुख्य पर्व के 2 दिन पहले धनतेरस होता है, किंतु इस बार धनतेरस 23 अक्टूबर को ही होगी। इस दिन धन के लिए भगवान कुबेर और आरोग्य के लिए भगवान धन्वंतरि की उपाय किए जाती है।
– नरक चतुर्दशी और दीपावली का त्यौहार इस ही दिन मनाने जाने वाला है। नरक चतुर्दशी के दिन वरुणवरुण, यम और हनुमान जी की उपासना अच्छी मानी गई है। इस दिन सुंदरकांड का पाठ करना और हनुमान जी पर चोला चढ़ाना शुभ रहेगा।
-दीपावली के दिन घर के सारे लोगों को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए। उस पर नए कपड़े पहनने चाहिए। इस बार 24 अक्टूबर को सुबह नरक चतुर्दशी है शाम को दीपावली होगी।
-दीपावली को धन के लिए बहुत अच्छा माना गया है। बड़े-बड़े व्यापारी वर्ग सभी अपनी माता लक्ष्मी का पूजन दुकान में भी करते हैं इसलिए सभी को शुभ मुहूर्त में पूजा करनी चाहिए।
इसे भी पढ़े-कालसर्प दोष से भी बड़ा होता है ‘गुरु चांडाल योग’, जानें लक्षण और बचने के उपाय