Friday, June 2, 2023

Nail Cutting: नाखून काटने से जीवन में आती है गरीबी, मां लक्ष्मी होती है रुष्ट

Must read

- Advertisement -

Astro Tips for Nail Cutting: ज्योतिष शास्त्र में नाखून काटने का भी समय बताया गया है. आपने भी बचपन से अपने बड़े बुजुर्गों से सुना होगा कि इस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए. असल में, बुजुर्गों की इन बातों के पीछे भी एक विज्ञान छिपा है. गलत समय में नाखून काटने से घर में नेगेटिव एनर्जी आती है और जीवन में दिक्कतें बढ़ जाती हैं. यहां तक इंसान पाई पाई के लिए भी दूसरे का मुंह ताकता रह जाता है.

इस दिन काटे नाखून

- Advertisement -

शनिवार को नाखून काटने से आयु कम होती है. घर में गरीबी आती है. नाखून काटने से भाइयों में मनमुटाव होता है. साहस और पराक्रम कम होता है. इसी के साथ ही खून से जुड़ी बीमारियों होने की भी आशंका है, तो वहीं गुरुवार को नाखून काटने से शिक्षा, ज्ञान में कमी आती है और पेट संबंधी बीमारियों होने की आशंका रहती है.

नाखून काटने के सही समय

3 दिन को छोड़कर अन्य किसी भी दिन नाखून काटे. नहाने के बाद नाखून मुलायम हो जाते हैं, जिसे आसानी से कट जाते हैं. इसीलिए नाखून काटने से पहले अच्छी तरह हाथ धो लें.

रात में नाखून काटना

रात में नाखून काटना सेहत के हिसाब से अच्छा नहीं होता. रात में नाखून काटने से देर तक पानी के संपर्क में ना आने के कारण नाखून काटने से जानते हैं, तो वहीं ज्योतिष के अनुसार रात में नाखून काटने से जो एनर्जी बढ़ती है, जो कई सारे नुकसान देती थी. शाम और रात को लक्ष्मी का आगमन होता है. नाखून देख लक्ष्मी जी रुष्ट होती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. upvartanews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More-रमजान के महीने में Rakhi Sawant ने किया कुछ ऐसा, लोगों ने लगाई क्लास

- Advertisement -

More articles

Latest article