Sunday, June 4, 2023

अखंड साम्राज्‍य योग इन 3 राशियों की बदल देगा किस्मत, एकदम से भर जाएगी झोली खाली

Akhanda Samrajya Yoga 2023: हाल ही में 17 जनवरी को शनि ने गोचर करके अपने मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश किया. 22 अप्रैल 2023 को गुरु गोचर करने जा रहे हैं.

Must read

- Advertisement -

Akhanda Samrajya Yoga 2023: ग्रह-नक्षत्र बदलने पर बहुत से शुभ अशुभ योग बनते हैं. कुछ ग्रह शुभ होते हैं, जिससे लोग खुश रहते हैं, कुछ ग्रह खराब होते हैं जिससे लोगों की किस्मत बदल जाती है. ऐसा ही बहुत शुभ योग अखंड साम्राज्य योग बनने जा रहा है, जो 3 राशि वालों के लिए बहुत अच्छा है. असल में, हाल ही में 17 जनवरी को शनि ने गोचर करके अपने मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश किया. 22 अप्रैल 2023 को गुरु गोचर करने जा रहे हैं. शनि और गुरु का गोचर 3 राशियों में अखंड साम्राज्य योग लाने वाला है और कर्म के फल दायक शनि देव बृहस्पति भाग्य वृद्धि करने वाले ग्रह हैं.

अखंड साम्राज्य राजयोग

- Advertisement -

जब भी कोई ग्रह लंबे समय के लिए धन भागों में गोचर करता है, तो यह अखंड साम्राज्य राजयोग बनता है, इसे साम्राज्य राजयोग जातक को अपार धन प्राप्त करवाते हैं. जातकों के परिवार में जीवन में खुशहाली मिलती है.

इन राशि वालों की किस्‍मत

मेष राशि- मेष राशि के जातकों के लिए अखंड साम्राज्य और बहुत अच्छा होने वाला है. इन जातकों को एकदम से धन प्राप्त होगा. नौकरी व्यापार में लाभ होगा. मुनाफा मिलेगा, शेयर मार्केट से लाभ होगा.

मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए शनि गोचर और गुरु गोचर दोनों ही शुभ होंगे. इन जातकों के आर्थिक हालात अच्छे होंगे. पैसों की तंगी दूर होगी. नौकरी करने वालों को प्रमोशन इंक्रीमेंट मिलेगा. नौकरी बदल भी सकती है. पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है. घर के पक्ष में कोई बड़ा मामला सुलझ सकता है.

मकर राशि- मकर राशि वाले जातकों के लिए बृहस्पति और शनि का योग है. अखंड साम्राज्य राज योग बन रहा है. धन लाभ होने के योग हैं. पुराना पैसा मिल सकता है. सम्मान बढ़ेगा. परिवार में खुशियां आएंगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. upvartanews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

इसे भी पढ़ें-टीवी की किन्नर बहू हुईं ब्रालेस, पहना बोल्ड टॉप, फैन्स हुए क्लीन बोल्ड !

- Advertisement -

More articles

Latest article