Achala Saptami 2023 Upay: हिंदू पंचांग के हिसाब से हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रथसप्तमी या अचला सप्तमी कहा जाता है. यह दिन भगवान सूर्य का जन्म दिवस मनाया जाता है. रथ सप्तमी का व्रत करने से सारी दिक्कतें दूर होती हैं. करियर में तरक्की मिल जाती है और कुंडली में सूर्य मजबूत होकर अच्छा फल देता है. सप्तमी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करें और उसके बाद भगवान सूर्य नारायण की पूजा करें. रथसप्तमी कल 28 जनवरी को मनाई जा रही है.
रथ सप्तमी को करें ये उपाय
- इस दिन व्रत रखें, नमक ना खाएं. हो सके तो इस दिन नमक का दान करें. ऐसा करने से सूर्य देव शरीर की दिक्कत को दूर करते हैं.
- पति-पत्नी जीवन में खुशी पाने के लिए रथसप्तमी या अचला सप्तमी के दिन जल्दी सुबह उठकर साफ कपड़े पहनकर पवित्र नदी या जलाशय में तिल के तेल का दीप दान करें.
- करियर में सफलता पाने के लिए उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के लिए तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें लाल चंदन, गुड़ और लाल फूल डालें, फिर इससे सूर्य देव का अर्घ्य दें. इसी के साथ ही आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें.
- आत्मविश्वास और सुख समृद्धि प्राप्त करने के लिए रथ सप्तमी के दिन नहाने के पानी में लाल चंदन, गंगाजल और केसर डालकर स्नान करें. इससे बहुत लाभ होगा.
- रथ सप्तमी के दिन स्नान और पूजा के बाद किसी गरीब ब्राह्मण को मसूर दाल, गुड, तांबा, गेहूं,लाल या नारंगी वस्त्र दान करें. सूर्य मजबूत होता है कृपा प्राप्त होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. upvartanews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
इसे भी पढ़ें-Neena Gupta की बेटी Masaba ने की शादी, सामने आई वेडिंग फोटो