ज्योतिष। शास्त्र के अनुसार सिंह से निकलकर बुध की कन्या राशि में शुक्र ग्रह का गोचर 11 अगस्त 2021 बुधवार को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर होगा, जो यहाँ अगले 25 दिनों तक इसी अवस्था में रहेगा और फिर पुनः अपना गोचर करते हुए, 6 सितम्बर 2021, सोमवार को देर रात 12 बजकर 39 मिनट पर, कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में विराजमान होगा। शुक्र के कन्या राशि में होने वाले इस गोचर का प्रभाव, करीब-करीब सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। शुक्र ग्रह 11 अगस्त को कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं।
शुक्र इससे पहले सूर्य की राशि सिंह राशि में थे, अब वह बुध की राशि कन्या में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र को एक शुभ ग्रह बताया गया है, जो वृष व तुला राशि का स्वामी है। वहीं शुक्र भोग विलास, शारीरिक सुख, वैवाहिक सुख आदि का कारक ग्रह बताया गया है। शुक्र जब किसी राशि में गोचर करते हैं तो सभी राशियों पर इसका असर देखने को मिलता है। कुछ राशियों के जीवन में समृद्धि बढ़ती है और आर्थिक उन्नति होती है तो वहीं कुछ राशियों को जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। इस बार पांच राशियों के लिये यह गोचर काफी फलदायी रहने वाला है।
मिथुन राशि : इस राशि के लिए शुक्र का गोचर लाभप्रद रहने वाला है। इस दौरान आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी और पारिवारिक सम्पत्ति मिलने की भी संभावनाएं बन रही हैं। पारिवारिक रिश्तों की बात की जाए तो परिवार के सदस्यों में एकता रहेगी और सभी सदस्य एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए मदद भी करेंगे। गोचर काल में लव लाइफ में मधुरता रहेगी और समस्याओं का समाधान भी निकालेंगे।
सिंह राशि : इस राशि के लिये शुक्र का गोचर अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान अगर आप भूमि व वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको फायदा होगा और वहीं जमीन में निवेश करने की सोच रहे हैं अच्छा खासा धन लाभ भी होगा। आसपास के लोग हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहेंगे और समाज में आपकी भागीदारी भी बढ़ेगी। गोचर काल में धार्मिक कार्यों की तरफ आपका रुझान बढ़ेगा और दान-पुण्य के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। जीवनसाथी की सलाह आपको आर्थिक लाभ करवा सकती है।
तुला राशि : शुक्र का गोचर तुला राशि के लिए फायदेमंद रहने वाला है। इस दौरान भाई-बहनों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे और चुनौतियों का सामना अच्छे से करेंगे। धन कमाने के रास्ते में आ रही समस्याओं का अंत होगा और पुराने कर्जों से भी मुक्ति मिलेगी। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और पुराने दिनों को याद करेंगे, जिससे माता-पिता के साथ रिश्तों में मजबूती आएगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को गोचर काल में शुभ समाचार मिलेगा। राजनीति से संबंधित जातकों को भी फायदा मिलेगा।
धनु राशि : इस राशि के लिए शुक्र के गोचर से सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आप नई ऊंचाइयों पर जाएंगे, जिससे आपकी आमदनी में इजाफा होगा। व्यापार से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है। साथ ही सुख-सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी और शुभ फलों की प्राप्ति होगी। गोचर काल में मित्रों या परिजनों के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। शुक्र देव आपका रुझान आध्यात्मिकता की तरफ भी बढ़ाएंगे।
कुम्भ राशि : इस राशि के लिये शुक्र का गोचर काफी सुखदायी रहने वाला है। इस गोचर के दौरान विदेश यात्रा पर जाने की संभावनाएं बन रही हैं। वहीं जो जातक विदेश में ही रहने की इच्छा रखते हैं, उनकी भी इच्छा पूरी होगी। मित्रों और करीबियों का आपको साथ मिलेगा और गुप्त शत्रुओं से भी मुक्ति मिलेगी। कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन विजय आपकी ही होगी। गोचर काल के दौरान धन कमाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी। अगर पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो इस राशि के जातक को लाभ होगा।
इसे भी पढ़ें:-पहले डाॅक्टर का काटा हाथ फिर सिर पर चलाते रहा तलवार, क्लीनिक में घुसकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम