Sunday, June 4, 2023

कभी गैंगरेप के आरोपी से प्यार करती थीं नुसरत जहां, नाम उछला तो टूटा रिश्ता, वरना हो जाती शादी!

Must read

- Advertisement -

बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की बेहद चर्चित सांसद हैं. नुसरत अक्सर ही सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई रहती हैं और उनका ट्रेडिशनल लुक अक्सर ही विवादों से घिरा रहता है. नुसरत ने एक हिंदू बिजनेसमैन से शादी रचाई है जिस कारण उन्हें लोग जमकर ट्रोल करते हैं. लेकिन नुसरत ने ट्रोलर्स की परवाह किए बगैर मजे में अपनी जिंदगी जीती हैं. 2019 में नुसरत जहां को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की बशीरहाट लोकसभा सीट से सांसद चुना गया था. तब से अभी तक नुसरत सक्रिय राजनीति का हिस्सा हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब नुसरत जहां का नाम एक चर्चित गैंगरेप के आरोपी के साथ जुड़ा था और फिर दोनों का रिश्ता टूट गया था.

- Advertisement -

5 फरवरी 2012
तारीख 5 फरवरी और साल था 2012. जब कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में एक तलाकशुदा महिला के साथ 5 युवकों ने गैंगरेप किया और चलती गाड़ी से फेंककर फरार हो गए. ये गैंगरेप का मामला काफी उछला और मीडिया की सुर्खियों में पूरी तरह छा गया. चारों तरफ इसी गैंगरेप औरrape दोषियों के खिलाफ सख्त सजा की चर्चा थी. मामले की जांच जैसे ही शुरू हुई तो पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया जबकि दो आरोपी फरार हो गए. इन फरार हुए आरोपियों में कादर खान और मोहम्मद अली शामिल थे.

नुसरत जहां का ब्वॉयफ्रेंड!
तलाकशुदा महिला के साथ गैंगरेप केस में फरार हुए दो आरोपियों में से एक यानि कादर खान (kader khan) का उस वक्त नुसरत जहां के साथ रिश्ता था.nusrat jahan hot गैंगरेप की घटना से कुछ महीने पहले से दोनों रिलेशनशिप में थे और खबरें ऐसी थीं कि जिस साल घटना हुई उसी साल दोनों शादी के बारे में प्लान कर रहे थे.

नुसरत जहां पर लगे आरोप
जिस वक्त गैंगरेप का मामला हुआ तो नुसरत जहां का नाम भी उछला. नुसरत पर आरोप लगा कि बलात्कार के बाद फरार कादर खान उनके साथ संपर्क में था और नुसरत ने इस बात को छुपाया था.Nusrat Jahan वहीं नुसरत का कहना था कि, 5 फरवरी को तलाकशुदा महिला के साथ हुई घटना के बाद वह कादर से मिली जरूर थीं लेकिन वह ये नहीं जानती थीं कि कादर पर बलात्कार के आरोप लगे हैं.

मुंबई होटल में बुक था कमरा
मामले की जांच कर रही पुलिस को ये भी पता तला कि, नुसरत जहां ने अपने और कादर खान के नाम से मुंबई के एक होटल में कमरा बुक किया था. लेकिन नुसरत ने पुलिस से कहा था कि दोनों की मुलाकात नहीं हो रही थी. घटना के चार साल बाद 2016 में कादर खान और मोहम्मद अली पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों को पुलिस ने यूपी के गाजियाबाद से हिरासत में लिया. दोनों को पार्क स्ट्रीट गैंगरेप केस का मुख्य आरोपी बनाया गया.nusrat jahan hot photos लेकिन ये मामला यहीं नहीं रुका उस वक्त नुसरत के खिलाफ भी केस दर्ज करने की मांग की गई. लोगों का कहना था कि नुसरत ने घटना के आरोपी को बचाने में मदद की है इसलिए केस दर्ज किया जाए. लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया.

मानसिक बलात्कार
इस पूरे घटनाक्रम पर नुसरत जहां ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में अपनी आपबीती सुनाई थी. नुसरत ने मामले को जीवन का सबसे बुरा दौर बताते हुए कहा था कि, उन्हें उस वक्त ऐसा लग रहा था जैसे उनका मानसिक बलात्कार हो रहा है. इन आरोपों और घटना के बाद नुसरत और कादर का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया.nusrat jahan with husband nikhil jain फिर नुसरत ने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी रचा ली. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. इसके अलावा नुसरत फिल्म और राजनीति दोनों गह अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः- नुसरत जहां के Bold फोटोशूट ने बढ़ाई गर्मी, TMC सांसद से यूजर ने की ऐसी डिमांड

- Advertisement -

More articles

Latest article