Satyendra Jain: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने 6 हफ्ते के लिए उन्हें अंतरिम जमानत दी है। यह जमानत उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने इलाज के लिए दी है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत देते हुए कई शर्ते भी रखी हैं। अदालत ने कहा कि वह बिना कोर्ट की इजाजत के दिल्ली छोड़कर नहीं जा सकते हैं। वही कोर्ट ने कहा है कि इस दौरान जो भी वह अस्पताल में इलाज करवाएंगे उसकी सारी जानकारी कोर्ट में पेश करनी होगी। कोर्ट का आदेश 11 जुलाई तक प्रभावी रहेगा 10 जुलाई को कोर्ट आगे की सुनवाई करेगा।
चक्कर आने से बाथरूम में गिर पड़े थे सत्येंद्र जैन
दरअसल आपको बता दें सतेंद्र जैन को गुरुवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आ गए थे जिसकी वजह से वह गिर पड़े और उनके रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि एलएनजेपी अस्पताल में जैन को गहन चिकित्सा इकाई में स्थानांतरित किया गया है। जैन की हालत काफी खराब है। दरअसल आपको बता दें को पहले दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में परेशानी होने के कारण फिर जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिछले साल मई में हुई थी गिरफ्तारी
दरअसल आपको बता दें ईडी ने पिछले साल धन संशोधन के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। सत्येंद्र जैन के कई सारे वीडियो तिहाड़ जेल के अंदर से वायरल हुए थे। वही आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सत्येंद्र जैन काफी कमजोर हो गए हैं।उनका 1 साल में 35 किलो वजन कम हो गया है। सत्येंद्र जैन अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण जेल में सिर्फ फल और कच्ची सब्जियां ही खा रहे थे।