UP Politics: इस समय रामचरितमानस विवाद हर ओर तीव्रता से बढ़ता जा रहा है, जिस पर हर दल के नेता अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं. फिलहाल यूपी में एक बार बयानबाजी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बयान के बाद से ही चालू हुई थी, पर पार्टी में एक पक्ष को लेकर काफी नाराजगी है. इसी बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक वीडियो शेयर करके भगवान राम को याद किया है.
शेयर किया वीडियो
रविवार को एक वीडियो अखिलेश यादव ने शेयर किया, जिसमें एक रथ गाड़ी पर मूर्ति ले जाती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को शेयर करके सपा प्रमुख ने लिखा है कि ‘प्रभु राम का रथ, सपा का पथ’.
प्रभु राम का रथ ~ सपा का पथ#आगरा_लखनऊ_एक्सप्रेसवे pic.twitter.com/iZoAJCcqxi
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2023
आगरा एक्सप्रेस वे का यह वीडियो है. सपा प्रमुख का ट्वीट उस वक्त आया है, जब पार्टी के कई नेता रामचरितमानस पर हो रही बेलगाम बयान बाजी से काफी नाराज हैं.
नफरत की राजनीति
सपा प्रमुख ने कहा कि “बीजेपी के लोग किसी भगवान को नहीं मानते हैं. बीजेपी के लोग रिलिजियस साइंटिस्ट हैं. पर्यटन के बहाने मैनपुरी में पर्यटन विभाग में जरूर इन्वेस्टमेंट आएगा. विपक्ष और सपा के लोग घर घर जाकर लोगों को समझाएंगे तो जरूर कामयाब होंगे. बीजेपी के लोग जो चाहते हैं वो बड़े दल काम करते हैं. सपा हर भगवान और हर धर्म हर अच्छाई को मानती है. लेकिन बीजेपी नफरत की राजनीतिक करती है.”
उन्होंने यह भी बोला है कि “बीजेपी लोगों को आपस में लड़ा के राजनीति करती है. विपक्ष अगर सवाल करता है तो बीजेपी को जवाब से भागना नहीं चाहिए. बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है जिसका कोई जवाब बीजेपी के पास नहीं है.”
Read More-Earthquake In Turkiye: तुर्किए में आया 7.8 की तीव्रता भूकंप, 47 की मौत, 330 घायल