Wednesday, March 29, 2023

अडानी मामले में Rahul Gandhi ने संसद में पेश की पीएम मोदी और अडानी की तस्वीरें, तरक्की का दिया ऐसा तर्क

Must read

- Advertisement -

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते वक्त कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अडानी मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने बोला कि, सरकार ने अग्निवीर योजना को सेना पर थोपने का काम किया. सेना इस योजना से खुश नहीं है. युवाओं में इस योजना को लेकर डर है. अग्निवीर, बेरोजगारी, महंगाई, किसान, ये शब्द राष्ट्रपति के अभिभाषण में थे ही नहीं. जनता कुछ और कह रही है और राष्ट्रपति के अभिभाषण में इन बातों का तो कोई जिक्र तक नहीं है.

अडानी के 10 बिजनेस

- Advertisement -

उन्होंने अडानी के बारे में भी कहा कि,

‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरे हिंदुस्तान में एक नाम सुनने को मिला और वो है अडानी. इस नाम के बारे में लोग जिक्र करके पूछते थे कि अडानी किसी भी बिजनेस में घुस जाते हैं और सफल हो जाते हैं, फेल नहीं होते. ये कैसे संभव है. पहले ये एक-दो बिजनेस में थे, आज ये 10 बिजनेस में काम कर रहे हैं.’

इसके आघे राहुल गांधी ने कहा कि,

‘दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी साल 2014 में 609 नंबर पर थे, फिर एकदम से जादू हो गया और अडानी दूसरे नंबर पर पहुंच गए. यात्रा के दौरान लोगों ने सवाल किया कि ये इतने सफल कैसे हो गए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इनका क्या रिश्ता है.’ इस के बाद राहुल गांधी ने संसद में पीएम मोदी और अडानी की कुछ तस्वीरें सामने रखी.

राहुल गांधी ने कहा कि, ‘मैं अडानी और मोदी के रिश्ते के बारे में बताता हूं. मोदी के वफादार अडानी रहे हैं. जब 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर दिल्ली आते हैं फिर असली जादू शुरू होता है. भारत ने एयरपोर्ट को विकसित करने का प्लान तैयार किया. इसके लिए रूल था कि अगर कोई एयरपोर्ट बिजनेस में नहीं है तो उसे ले नहीं सकता. लेकिन इस नियम को मोदी सरकार ने बदला और 6 एयरपोर्ट अडानी को सौंप दिए गए.’

इसे भी पढ़ें-‘Pathaan’ हिट होने के बाद बॉलीवुड एक्टर ने कपिल शर्मा के शो को बताया पनौती

- Advertisement -

More articles

Latest article