Petrol-Diesel Price Hike: हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आमजन की चिंता बढ़ गई है. 80 पैसे प्रति लीटर का तेल के रेट बढ़े हैं. बीते चार महीने से ज्यादा के गैप में मंगलवार को पहली बार पेट्रोल और डीजल के रेट में बढ़ोतरी हुई थी. जिसके बाद से पिछले पांच दिनों के भीतर ही चौथी बार ईंधन महंगा हुआ है. हर दिन बढ़ रही महंगाई पर अब विपक्षी दल कांग्रेस ने अपना गुस्सा निकाला है और केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है. शनिवार को पार्टी के राहुल गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुछ अन्य नेताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रहार किया गया है.
राहुल गांधी के शब्द
राजा करे महल की तैयारी,
प्रजा बेचारी महंगाई की मारी pic.twitter.com/efg6geD4vb— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2022
केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि, ‘राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी’. इस ट्वीट में उन्होंने कुछ खबरों के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, इसमें पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम, एलपीजी के बढ़े हुए दामों के बारे में बताया गया है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट
मोदी सरकार में महंगाई-
“तारीख़ नई, तकलीफ़ वही”आज की सुबह भी महंगाई से शुरू
आज फ़िर से रेट ₹0.80 बढ़ा दिए..नए भारत में डीज़ल/पेट्रोल का रोज़ नया रेट
लगातार 5 दिन 4 हमला, ₹3.2/L की लूट..भाजपा का जारी है- ‘ज़श्न भरा शपथ’
जनता को हर रोज़ महंगाई की चपत?#PetrolDieselPriceHike pic.twitter.com/c24DFTf6uI— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 26, 2022
तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के ही रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लंबी चौड़ी कविता के माध्यम से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, मोदी सरकार में महंगाई- “तारीख़ नई, तकलीफ़ वही” आज की सुबह भी महंगाई से शुरू.
•करोड़ो कर्मचारियों के PF बचत पर कैंची
•घरेलू गैस #LPG एक झटके में ₹50 महंगा
•#PetrolDieselPrice ₹3.2/L बढ़ गया
•थोक डीज़ल एक ही बार में ₹25/L महंगाये सब तो अभी चुनावी जीत के
भाजपाई जश्न का ताज़ा ‘साइड इफ़ेक्ट’ है..मोदी सरकार का कहना है-
जनता पर बोझ अभी ‘बहुत कम’ है ! pic.twitter.com/UjTk4Z1xYM— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 26, 2022
आज फ़िर से रेट ₹0.80 बढ़ा दिए.. नए भारत में डीज़ल/पेट्रोल का रोज़ नया रेट लगातार 5 दिन 4 हमला, ₹3.2/L की लूट.. भाजपा का जारी है- ‘ज़श्न भरा शपथ’ जनता को हर रोज़ महंगाई की चपत?
प्रियंका चतुर्वेदी ने भी किया घेराव
Requesting Election Commission to please announce the schedule for upcoming state elections immediately, it will automatically move fuel price from deregulation to regulation mode& bring relief to Indians from soaring prices.
Elections=No fuel price rise 🤭 pic.twitter.com/lyIgyozZ9p— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) March 26, 2022
बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्दी ने भी केंद्र सरकार पर प्रहार किया है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, मैं चुनाव आयोग से प्रार्थना करती हूं कि वह जल्द ही कुछ राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीख का ऐलान करें. ये करते ही पेट्रोल औऱ डीजल की रेट में आराम मिलेगा और इसके दाम भी कम हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-सीएम के शपथ ग्रहण में Smriti Irani ने किया ऐसा काम, ट्वीट हुआ वायरल