Wednesday, March 29, 2023

Election Result 2022: गुजरात में जीत और हिमाचल में BJP को मिलती हार पर PM मोदी का आया बड़ा बयान, कहीं बड़ी बात

अपने गृह राज्य में बीजेपी की रिकॉर्ड तोड़ जीत पर नरेंद्र मोदी ने कहा," धन्यवाद गुजरात। अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत अधिक भावनाओं से अभिभूत हूं। लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया है|

Must read

- Advertisement -

Election Result 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं। जहां गुजरात में बीजेपी का दबदबा कायम है तो वहीं हिमाचल प्रदेश में BJP हारती हुई नजर आ रही है। वहीं गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम पर अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने गृह राज्य में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत पर खुशी जाहिर की है और वही हिमाचल में मिलती हुई हार पर भी प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें गुजरात में बीजेपी फिर से सत्ता वापसी कर रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी ने गुजरात में 182 विधानसभा सीट में 126 सीटें जीत ली है तो वही 30 पर आगे चल रही है। वहीं हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है कांग्रेश 38 सीट से जीत चुकी है और 2 सीटों पर आगे चल रही है। वही बीजेपी ने 18 जीते हैं तो 7 पर आगे चल रही है।

गृह राज्य में बीजेपी की जीत पर खुश हुए प्रधानमंत्री

- Advertisement -

अपने गृह राज्य में बीजेपी की रिकॉर्ड तोड़ जीत पर नरेंद्र मोदी ने कहा,” धन्यवाद गुजरात। अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत अधिक भावनाओं से अभिभूत हूं। लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया है और साथ ही उन्होंने यह व्यक्त किया है कि वे चाहते हैं यह गति और तेज गति से चलती रहे। मैं गुजरात की जनशक्ति को नमन करता हूं।”इसके आगे नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणामों पर भी प्रतिक्रिया दी है।

हिमाचल के चुनाव परिणाम पर दी प्रतिक्रिया

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की जनता का भी धन्यवाद किया है। नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है,”मैं हिमाचल प्रदेश की जनता को बीजेपी के प्रति स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।हम आने वाले समय में राज्य की आकांक्षाओं को पूरा करने और लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए काम करते रहेंगे।”

Read  More-हिमाचल में BJP की हार के बाद CM जयराम ठाकुर की आई पहली प्रतिक्रिया, बोले- ‘नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए लेकिन…’

- Advertisement -

More articles

Latest article