Friday, June 2, 2023

‘मोदी की कब्र खोदने’ का सपना देख रही कांग्रेस, PM Modi ने कही ऐसी बातें

Must read

- Advertisement -

PM Modi Inaugurates Bengaluru-Mysuru Highway: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में 10 लेन के बेंगलुरु मैसूर एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया. इस योजना में राष्ट्रीय राजमार्ग 275 के बेंगलुरु नेता घटता मैसूर खंड को छह लेन का बनाना शामिल है. 119 किलोमीटर लंबी परियोजना को लगभग 8,480 करोड रुपए की लागत से विकसित किया गया है.

- Advertisement -

उद्घाटन के बाद एक रैली को पीएम मोदी ने संबोधित किया और उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता मुझे आशीर्वाद दे रही है. डबल इंजन की सरकार कर्नाटक में लगातार विकास कर रही है. पीएम ने बोला पूरे देश भर में आज बेंगलुरु मैसूर एक्सप्रेस लेकर ही चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर इनकी फोटो भी वायरल हो रही है.


इसके आगे उन्होंने बोला कर्नाटक की जनता का प्यार डबल इंजन की सरकार ब्याज सहित चुकाएगी. उन्होंने बोला आज इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से युवा गर्व से भर गए हैं. देश में ऐसे एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे. पीएम ने कहा कि आप बेंगलुरु से मैसूर तक समय आधे से भी कम हो गया.

उन्होंने बोला कि

“बेंगलुरु और मैसूर कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहर हैं. एक टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है तो दूसरा ट्रेडिशन के लिए. दोनों शहरों को तकनीक के माध्यम से जोड़ना काफी महत्वपूर्ण है.”

इसके आगे उन्होंने कहा

“2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब के समय में उन्होंने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जो पैसा गरीब के विकास के लिए था उसके हजारों करोड़ रुपए कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था. कांग्रेस को कभी गरीब के दुख दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है.”

इसे भी पढ़ें-ओवैसी को आया गुस्सा, कर दी ऐसी मांग, बोले-मुस्लिमों को बना दिया गया है सेक्युलरिज्म…

- Advertisement -

More articles

Latest article