Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की इस वक्त हालत नाजुक बनी हुई है। काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं और मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती है लेकिन अभी तक उनकी हालत में कोई भी सुधार देखने को नहीं मिला है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ होने को लेकर उनके कार्यकर्ता भी पूजा पाठ कर रहे हैं। उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है विशेषज्ञों की टीम उनके इलाज के लिए जुटी हुई है। उनसे मिलने के लिए और उनका हालचाल जानने के लिए मेदांता हॉस्पिटल में उनके कार्यकर्ता से लेकर स्वास्थ्य मंत्री और यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे हैं। आज सुबह शुक्रवार 7 अक्टूबर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक मेदांता पहुंचे हैं और उन्होंने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना है।
मुलायम सिंह का हाल लेने पहुंचे बृजेश पाठक
मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है । यह भी बताया जा रहा है कि मेदांता अस्पताल दोपहर 12:00 बजे के बाद मुलायम का हेल्थ बुलेटिन जारी करेगा। इसी बीच यूपी के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मेदांता पहुंचे हैं और उन्होंने मुलायम सिंह यादव का हाल जाना है। इस दौरान उन्होंने कहा है नेताजी के लिए यूपी सरकार भी काफी चिंतित है उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रही है। यूपी सरकार उनकी हर मदद के लिए तैयार है। इसी दौरान उनके परिवार और डॉक्टरों से बृजेश पाठक मिले और उन्होंने विश्वास जताया कि बहुत जल्द मुलायम सिंह यादव स्वस्थ हो जाएंगे। वही आपको बता दें मुलायम सिंह यादव को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।
बेटे अखिलेश यादव ने की लोगों से अपील
सपा के मुखिया और मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव इस वक्त दिल्ली में ही मौजूद है चाचा शिवपाल यादव भी अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही मौजूद हैं। मुलायम सिंह यादव को दवाइयां दी जा रही हैं वहीं अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह नेता जी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। वही सपा संरक्षक की तबीयत सुधार के लिए उनके पैतृक गांव सैफई में पूजा पाठ किया जा रहा है। उनके कार्यकर्ता भी उनके लिए दुआ कर रहे हैं।