Mulayam Singh Yadav : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक होती जा रही है उनकी हालत में जरा सा भी सुधार नहीं हो रहा है। उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कराया गया है। वही उनकी हालत में सुधार न होने की वजह से उनके समर्थक भी काफी परेशान हैं। इस वक्त पूरा परिवार दिल्ली में मौजूद है। मुलायम सिंह यादव को दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लेकिन उनके लिए दुआओं का दौर अभी भी जारी है। पार्टी के समर्थकों का झुंड लगातार मेदांता हॉस्पिटल पहुंच रहा है। एक समर्थक तो मेदांता पहुंचकर अखिलेश यादव के सामने फूट-फूट कर रोने लगा। जिसके बाद अखिलेश यादव ने खुद उसे ढांढस बंधाया है।
फूट फूट कर रोया सपा समर्थक
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत देखकर उनके समर्थक काफी मायूस हो रहे हैं। अस्पताल में मौजूद सपा कार्यकर्ता किसी भी हालत में मुलायम सिंह यादव को स्वस्थ देखना चाहते हैं और वह अपना अंग भी दान कर सकते हैं। वहीं इसी बीच जब अखिलेश यादव अस्पताल में आते हैं तो एकदम से सपा कार्यकर्ता फूट-फूट कर रोने लगता है और कहता है कि ‘अखिलेश भैया नेताजी को बचा लीजिए’। जिसके बाद अखिलेश यादव कहते है, अरे ‘अरे बस नेता जी ठीक हो जाएंगे’।
पिछले 5 दिनों से #मुलायम_सिंह_यादव ICU में भर्ती हैं, इस बीच जब उनके बेटे और पूर्व CM अखिलेश यादव हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्हें देखकर #सपा कार्यकर्ता फफक कर रो पड़े.
अखिलेश ने रो रहे कार्यकर्ताओं को चुप कराया… #MulayamSinghYadav #Mulayam #AkhileshYadav #SamajwadiParty pic.twitter.com/6W9SgFwNHe
— Ashish Mishra (@AshishMisraRBL) October 6, 2022
लालू प्रसाद से लेकर मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे लेने हाल
वही आपको बता दें मुलायम सिंह यादव का हाल-चाल लेने कई नेता पहुंच रहे हैं हालांकि अभी उनकी तबीयत क्रिटिकल बताई जा रही है। मुलायम सिंह यादव का परिवार अखिलेश यादव शिवपाल यादव डिंपल यादव समेत पूरा परिवार दिल्ली और गुरुग्राम में मौजूद है। वही आज सुबह यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक मेदांता पहुंचे थे और नेताजी का हालचाल जाना है। वही उनसे मिलने लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे थे। मनोहर लाल खट्टर ने भी उनका हालचाल जाना है उन्होंने कहा कि अभी उनकी हालत गंभीर है कुछ कहना ठीक नहीं है।
Read More-सपा में चुनावी हलचल तेज, मुलायम के साथ अखिलेश-शिवपाल बनायेंगे रणनीति