Akhilesh Yadav Vs Dimple Yadav: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार में सब कुछ बहुत अच्छा है, लेकिन उनके बेटे अखिलेश कुमार यादव (Akhilesh Yadav) उनके परिवार के पहले ऐसे शख्स हैं जिन्होंने अपनी जाति के बाहर जा कर शादी रचाई. उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) राजपूत परिवार से जुड़ी हुई हैं. दोनों लखनऊ के प्रोग्राम के दौरान मिले, उसके बाद दोनों में प्यार हुआ और कुछ साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. अखिलेश और डिंपल एक दूसरे की एक दो बातों से बहुत दुखी है और इस बात का खुलासा खुद उन दोनों ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था
इन आदतों से परेशान है पति पत्नी
2019 के लोकसभा चुनाव के समय अखिलेश यादव डिंपल यादव ने एक न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू देते हुए अपने जीवन की कुछ निजी बातों को सबके सामने रखा था और उनके बारे में बातचीत की थी. इंटरव्यू में जब दोनों से सवाल किया गया कि वह एक दूसरे की कौन सी बात से चिढ़ते हैं तो दोनों ने अपने अलग अलग अंदाज में इसका जवाब दिया.
अखिलेश यादव ने कहा कि वह डिंपल की देर रात तक इंटरनेट पर फिल्में देखने की जो आदत है उससे बहुत ज्यादा परेशान है उन्हें डिंपल की ये आदत बहुत खराब लगती है जिसके कारण वो चिढ़ते हैं.
डिंपल के लिए अखिलेश ने कहा कि, ‘थोड़ी देर के लिए ये सब देखना तो ठीक है लेकिन देर रात तक डिंपल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगी रहती हैं. ये एक एडिक्शन है और इसलिए मुझे चिढ़ होती है.’
तो वहीं जब डिंपल से अखिलेश यादव की बुरी आदत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अखिलेश की एक आदत है जो उन्हें बहुत दुख देती है वह यह है कि वह अपने परिवार और बच्चों को ज्यादा समय नहीं देते हैं.
ज्ञात हो कि डिंपल और अखिलेश यादव के तीन बच्चे हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम अदिति है उसके बाद उनके दो जुड़वा बच्चे हुए जिसमें बेटे का नाम अर्जुन और बेटी का नाम टीना है.
इसे भी पढ़ें-Kylie Jenner ने शेयर की topless photo, लोगों के छूटे पसीने, बोलें – golden girl