Sunday, June 4, 2023

पति की इस आदत से दुखी रहती हैं Dimple Yadav तो अखिलेश को पत्नी से है इस बात की चिढ़

Must read

- Advertisement -

Akhilesh Yadav Vs Dimple Yadav: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार में सब कुछ बहुत अच्छा है, लेकिन उनके बेटे अखिलेश कुमार यादव (Akhilesh Yadav) उनके परिवार के पहले ऐसे शख्स हैं जिन्होंने अपनी जाति के बाहर जा कर शादी रचाई. उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) राजपूत परिवार से जुड़ी हुई हैं. दोनों लखनऊ के प्रोग्राम के दौरान मिले, उसके बाद दोनों में प्यार हुआ और कुछ साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. अखिलेश और डिंपल एक दूसरे की एक दो बातों से बहुत दुखी है और इस बात का खुलासा खुद उन दोनों ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था

इन आदतों से परेशान है पति पत्नी

- Advertisement -

Sp Candidate From Kannauj Loksabha Dimple Yadav Has Property Worth 37.78  Crore Rupees - करोड़पति हैं डिंपल यादव, पति अखिलेश के साथ हैं 37.78 करोड़  की मालकिन - Amar Ujala Hindi News Live
2019 के लोकसभा चुनाव के समय अखिलेश यादव डिंपल यादव ने एक न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू देते हुए अपने जीवन की कुछ निजी बातों को सबके सामने रखा था और उनके बारे में बातचीत की थी. इंटरव्यू में जब दोनों से सवाल किया गया कि वह एक दूसरे की कौन सी बात से चिढ़ते हैं तो दोनों ने अपने अलग अलग अंदाज में इसका जवाब दिया.

डिंपल 2

अखिलेश यादव ने कहा कि वह डिंपल की देर रात तक इंटरनेट पर फिल्में देखने की जो आदत है उससे बहुत ज्यादा परेशान है उन्हें डिंपल की ये आदत बहुत खराब लगती है जिसके कारण वो चिढ़ते हैं.

डिंपल

डिंपल के लिए अखिलेश ने कहा कि, ‘थोड़ी देर के लिए ये सब देखना तो ठीक है लेकिन देर रात तक डिंपल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगी रहती हैं. ये एक एडिक्शन है और इसलिए मुझे चिढ़ होती है.’

डिंपल 1तो वहीं जब डिंपल से अखिलेश यादव की बुरी आदत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अखिलेश की एक आदत है जो उन्हें बहुत दुख देती है वह यह है कि वह अपने परिवार और बच्चों को ज्यादा समय नहीं देते हैं.

Dimple Yadav Rajlakshmi 4

 

ज्ञात हो कि डिंपल और अखिलेश यादव के तीन बच्चे हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम अदिति है उसके बाद उनके दो जुड़वा बच्चे हुए जिसमें बेटे का नाम अर्जुन और बेटी का नाम टीना है.

इसे भी पढ़ें-Kylie Jenner ने शेयर की topless photo, लोगों के छूटे पसीने, बोलें – golden girl

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article