New Parliament Building:नए ने संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष लगातार बहिष्कार कर रहा है। पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा है कि संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार कर कांग्रेस पार्टी ओछी राजनीति कर रही है। अमित शाह ने कहा कि पूरी जनता का आशीर्वाद मोदी के साथ है। पीएम मोदी आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में देश की संसद के नए भवन का लोकार्पण करने वाले है। लेकिन कांग्रेस पार्टी और उनके साथी उसका बहिष्कार कर रहे हैं।
आप करो तो ठीक, मोदी करें तो बहिष्कार
अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा का उद्घाटन सोनिया और राहुल गांधी ने किया। राज्यपाल आदिवासी थी उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया? मणिपुर, असम, झारखंड में भी ऐसा ही किया गया। कांग्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, आप सब करो तो ठीक लेकिन मोदी करें तो बहिष्कार।
संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों कराए जाने की मांग
दरअसल आपको बता दें नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के द्वारा कराए जाने की मांग हो रही है। नई संसद पर विपक्ष की मुहिम कमजोर पड़ रही है जितने दल प्रधानमंत्री के हाथों नई संसद के उद्घाटन का विरोध करें ,उससे ज्यादा तो समर्थन भी कर रहे हैं। 21 दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।