MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने बेहतरीन जीत हासिल की है जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल फूले नहीं समा रहे हैं। पार्टी के जीतने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता का आभार व्यक्त किया है।आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी पर भारी पड़ गई है। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी प्रदर्शन करते हुए खुशी जाहिर की है।
मनीष सिसोदिया ने जताई खुशी
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी की जीत होने पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है,”दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार…दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल जी को जिताया है।”आम आदमी पार्टी की जीत पर सभी नेता गदगद हो गए हैं अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ मनीष सिसोदिया भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने दफ्तर पहुंचते ही गाड़ी में बैठे बैठे जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है। वहीं सांसद संजय सिंह ने भी प्रदर्शन पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा 15 साल पुराने कूड़ा राज को हमने साफ किया है।
कुछ इस तरह रहे जीत के आंकड़े
दिल्ली एमसीडी के 350 वार्डों में से 245 सीटों पर चुनाव के रिजल्ट आज बुधवार को आए हैं। जिसमें एमसीडी के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी ने 132 सीटें और बीजेपी ने 103 सीटों पर कब्जा किया है वहीं कांग्रेस ने 8 सीटों पर अपना खाता खोला है।
Read More-Ali Asgar के अचानक ‘द कपिल शर्मा’ शो छोड़ने के फैसले पर तिलमिला गए थे कपिल,कर देना चाहते थे कुछ ऐसा