गोवा में मनोहर पर्रिकर निधन के बाद से ही गोवा में काफी सनसनी मची हुई है. हालांकि बीजेपी ने प्रमोद सांवत को पर्रिकर के बाद गोवा का सीएम बनाया है. इसके बाद मंगलवार की देर रात को एमजीपी के दो विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं. जिससे 40 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के अब कुल 14 विधायक हो गए हैं. एमजीपी के विधायक मनोहर अजगांवकर और दीपक पावसकर ने विधायक दल को बीजेपी को विलय करने के लिए एक पत्र सौंपा है. जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर मंजूरी दी है.
फिलहाल गोवा गोमातंक पार्टी के सिर्फ दो विधायक बीजेपी में देर रात शामिल हुए हैं. लेकिन एमजीपी में तीन विधायक हैं. और तीसरे विधायक सुदीन गवलकर ने पत्र पर अपने दस्तखत नहीं किए हैं. बता दें, कि मनोहर अजगांवकर प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री के पद पर हैं. जबकि डिप्टी सीएम धवलीकर हैं.
कांग्रेस भी गोवा में बनाना चाहती है अपनी सरकार
जैसा की आपको पता ही है कि मनोहर पर्रिकर की तबीयत ज्यादा खराब होने पर कांग्रेस ने पत्र लिखकर पर्रिकर की तबियत का हवाला देते हुए दावा पेश किया था. और उनकी मौत के बाद भी पूरी कोशिश की थी कि गोवा में कांग्रेस की सरकार आए. लेकिन बीजेपी ने तुरंत एक्शन मोड पर आकर नया सीएम रात 2 बजे घोषित कर दिया था. फिलहाल गोवा में किसी पार्टी के पास पूर्ण रूप से बहुमत नहीं है.
गोवा की विधानसभा सीटें
गोवा में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें 14 कांग्रेस की है जबकि बीजेपी के पास भी 14 ही है. लेकिन गोमांतक पार्टी के दो विधायक शामिल होने से बीजेपी की 16 सीटें हो गई हैं. और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के पास 23 सीटें हैं और निर्दलीय के पास 3 सीटें हैं. जबकि पूर्ण बहुमत का आंकड़ा 40 है. ये भी पढ़ेंः- गोवा से भी मिली बीजेपी को खुशखबरी, सियासी ड्रामे में कांग्रेस को लगा झटका