साल 2019 चुनावी साल है। जिसमें देश में लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते तमाम पार्टियां वादों का पिटारा खोलते है। लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी साल में उत्तर प्रदेश की जनता से सिर्फ वादे ही नहीं कर रहे, बल्कि उन वादों की जमीनी स्तर पर भी उतारा जा रहा है। दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गरीब बच्चियों की शिक्षा पर ध्यान देते हुए बड़ी योजना को लागू करने का फैसला किया है।
सरकार ने सुकन्या योजना के नाम से शुरू की जानी वाली योजना में बच्चियों की पढ़ाई का खर्चा उठाने का फैसला किया है। बता दे कि योगी सरकार इस योजना में बच्चियों को जन्म से लेकर स्नातक होने तक 15 हजार रूपयें दिए जाने का ऐलान किया है। वही इस योजना का लाभ राज्य के उन परिवारों को मिलेगा जिनकी साल की आय तीन लाख रुपये तक है।
योजना पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सीएम योगी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सुकन्या योजना में बच्चियों को 15 हजार रुपयें देने को मंजूरी दी गई है। इस योजना में बच्चियों को जन्म से स्नातक तक 15 हजार रूपये दिए जाएगा। जो छह चरणों में होंगे। बच्चियों की रकम उनके बैंक खातों में सीधे डाले जाएंगे।
इस प्रक्रिया से मिलेंगे पैसे
आपको बता दें कि योगी सरकार बच्चियों को जो पैसे देगी। वो एक प्रक्रिया के तहत बच्चियों को दिए जाएंगे। जिसमें सबसे पहली किस्त बच्ची के जन्म पर परिवार को दी जाएगी। इस दौरान अकाउंट में 2 हजार रुपये आएंगे। इसके बाद पूर्ण टीकाकरण में एक हजार रुपये, पहली कक्षा में दाखिले के समय दो हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके बा कक्षा छह में बच्ची के अकाउंट में दो हजार रुपये सरकार डालेगी। वही कक्षा नौ में प्रवेश पर तीन हजार रुपये, और आखिरी किस्त स्नातक या दो वर्षीय कोई डिप्लोमा कोर्स पर पांच हजार रुपये सरकार देगी। जिससे कुल मिलाकर 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।