शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को तलब किया. और उन्हें कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए निर्देश दिए है.सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से अफसरों से कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था बनाई जाए। हाल ही के दिनों में जिलों में हुई लूट की घटनाओं पर सख्त खेद प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम रहने पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।महाशिवरात्रि व होली के अवसर पर पुलिस- प्रशासन को सुरक्षा बढ़ाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सीएम योगी आदित्तयनाथ ने कहा कि प्रदेश को तेजी से विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए बेहतर कानून-व्यवस्था का होना भी जरूरी है। इसलिए इस मोर्चे पर किसी प्रकार की ढील न बरती जाए. यूपी में अपराधियों में कानून का डर तभी दिखेगा, जब पुलिस- प्रशासन तत्परता से कार्रवाई करेंगी। और अपराधियों को गिरफ्तार जेल भेजेगी और आम जनता को सुरक्षा का एहसास कराएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि चोरी की घटनाओं से आम जनता में पुलिस के प्रति भरोसा नहीं है।
ऐसी घटनाओं को जल्द साल्व करकें दोषियों को जेल भेजने का निर्देश दिया। लूट की घटनाओं से संबंधित जिलों के पुलिस कप्तानों से वह सीधे भी मुखातिब हुए और उनसे जवाब-तलब किया। मुख्यमंत्री ने त्योहारों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए। ये भी पढ़ें:पीएम मोदी का जलवा देखेगी दुनिया…250 करोड़ की लागत से बनेगा देश का पहला वर्टिकल ब्रिज