पंजाब सरकार के फुड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन विंग की 36 वर्षीय महिला अधिकारी को एक मेडीकल दुकानदार ने शुक्रबार सुबह तकरीबन 10 बजे उनके कार्यालय में पहुंचकर गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत. वहीं, दुकानदार ने भी उसी वक्त अपने आपको भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली. इस घटनाक्रम के दौरान महिला अधिकारी की भतीजी भी मौके पर मौजूद थी. इससे पहले की महिला अधिकारी की भतीजी कुछ समझ पाती, उस दुकानदार ने महिला सहित अपने आपको भी मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस के मुताबिक, ‘ मेडिकल दुकानदार ने अपने कनप्टी व सीने पर गोली मारी. बताया जा रहा है कि गत 8 मार्च को ही दुकानदार ने बंदुक प्राप्त करने का लाइंसेस मिला था.
इसके साथ ही इस पूरे घटना के बाद पंजाब सरकार ने जांच के आदेश दें दिए हैं. वहीं, इस बात का खुलासा किया है कि दुकानदार का महिला अधिकारी के साथ पुरानी दुश्मनी चल रही थी, जिसका उसने बदला लिया है.
दरअसल, महिला को गोली मारने वाले शख्स की मेडिकल की दुकान थी और साल 2010 में महिला अधिकारी ने उसकी मेडिकल की दुकान पर छापा मारा था, जिसमें उस अधिकारी ने 35 प्रकार की नशीली गोलियां बरामद की थी और इसके साथ ही दुकानदार के पास उचित दस्तावेज न होने के कारण, उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया था. जिसका बदला दुकानदार ने महिला अधिकारी को मौत के घाट उतार कर लिया.