उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मानव तस्करी का एक मामला सामने आया. जहां मानव तस्करी करने की कोशिश की गई, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया. सीमा से सटे डंडा हेड के पगडंडियों के रास्ते पर नेपाल सशस्त्र पुलिस ने एसएसबी की मदद से एक भारतीय महिला को नेपाली युवती के साथ गिरफ्तार किया.
ये है पूरा मामला
नेपाल की एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा नेपाल सशस्त्र पुलिस को जानकारी मिली की एक नेपाली युवती एक महिला के साथ जा रही है. जानकारी के अनुसार, नेपाली युवती एक महिला के साथ डंडा हेड के निकट पगडंडी के रास्ते से भारतीय सीमा पार करके फरेनिया गांव होकर कहीं जा रही है. महिला गोरखपुर जिले की रहने वाली है. वहीं नेपाल पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से दोनों को उक्त गांव के पास ही पकड़ लिया.
नेपाल पुलिस दोनों को अपने साथ नेपाल लेकर चली गई. नेपाल सशस्त्र पुलिस अब उचित कार्रवाई करेगी. ये भी पढ़ें: वाराणसी: टैंक की सफाई करने उतरे मजदूर लापता, NDRF की टीम तलाश में जुटी