पुलवामा हमले के बाद जब भारतीय वायुसेना ने दुश्मन देश पर हमला किया. तो बौखलाए पाकिस्तान ने भी जवाब देने के लिए अपनी वायुसेना को भेज दिया. जिसका नतीजा ये हुआ कि भारत की वायुसेना का एक मिग-21 बिसोन विमान क्रैश होकर पाक की सीमा के अंदर गिर गया. जिससे भारत का पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पाक की सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया. ऊंचाई से गिरने के कारण पायलट को काफी चोटें भी आईं. लेकिन इसके बावजूद जाबांज भारतीय पायलट पाक में उसी तरह बहादुरी दिखाता नजर आया. जिस तरह वो आसमान में पाक के एफ-16 विमान को भगाने में अपनी बहादुरी दिखा रहा था.
आपको बता दें, भारतीय पायलट का पाक की धरती पर होने से भारत के लोग उसकी सलामती की दुआ करते दिख रहे हैं. तो वहीं पाक ने विंग कमांडर अभिनंदन को हिरासत में लेने के बाद बुधवार को दो वीडियो जारी की थी. जिसमें ये साफतौर पर दिख रहा था कि किस तरह पाक के स्थानीय लोग वायुसेना की वर्दी वाले व्यक्ति को पीट रहे हैं. जबकि दूसरे वीडियो में भारतीय पायलट खून से लथपथ नजर आ रहा था. लेकिन उसकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी.
वीडियो में व्यक्ति कह रहा था कि मेरा नाम विंग कमांडर अभिनंदन है और सर्विस नंबर 27981 है. और मैं एक फ्लाइट पायलट हूं. इसके बाद जब कमांडर से और बातें पूछी जाने लगी तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. और बोला कि मुझे क्षमा करें, मैं आपको बस इतनी जानकारी ही सकता हूं. वीडियो में पायलट अभिनंदन ये भी पूछता दिखाई दिया कि क्या मैं पाक की सेना के कब्जे में हूं? ये भी पढ़ेंः- विंग कमांडर अभिनंदन के लिए दुआएं वो जहां फंसे हैं, उस पर फिल्म बन चुकी है
हालांकि इन दोनों वीडियो को कुछ समय बाद ही पाक ने हटा दिया था. लेकिन उसके बाद पाक की तरफ से एक और वीडियो जारी किय़ा गया जिसमें कमांडर चाय पीते नजर आ रहा था. और चेहरे पर से भी खून पूरी तरह साफ कर दिया गया था. ये भी पढ़ेंः- डरपोक पाकिस्तान! कराची में आपातकाल, रातभर रहा ब्लैकआउट..तस्वीरें वायरल