2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू हो चुका है. खबरें आ रही हैं कि, बीजेपी की मथुरा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी हेमामालिनी का प्रचार करने पति धर्मेंद्र मथुरा आएंगे. साथ में हेमामालिनी की बेटी भी अपनी मां का प्रचार करती नजर आएंगी. इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हेमामालिनी के चुनावी सभा को भी संबोधित कर चुके हैं. और अप्रैल महीने से स्टार प्रचारक मथुरा पहुंचने लगेंगे.
मथुरा में प्रचार के लिए कौन-कौन से स्टार प्रचारक पहुंचेगे इसकी सूची फिलहाल जिला बीजेपी को नहीं सौंपी गई है. पर इतनी जानकारी सामने आई है कि हेमामालिनी के पति अभिनेता धर्मेंद्र इस बार उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे. और हेमा के भाई भी अप्रैल में मथुरा पहुंच सकते हैं.
आपको बता दें, 2019 लोकसभा चुनाव के लिए मथुरा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर हेमा मालिनी पर भरोसा जताया है. वहीं इस सीट से कांग्रेस ने महेश पाठक को उम्मीदवार बनाकर हेमा के खिलाफ चुनाव मौदान में उतारा है. इसके अलावा एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन की तरफ से हेमा मालिनी का मुकाबला आरएलडी कैंडिडेट नरेंद्र सिंह से होगा. मथुरा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 18 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की कुल आठ सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव आयोग ने इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों कराने का एलान किया है. ये भी पढ़ेंः- बीजेपी विधायक ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, कोर्ट ने जेल भेजा