दुनिया में ऐसे कई लोग होते हैं जो अपने परिवार की खुशियों के लिए बहुत कुछ कर जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ तमिलनाडु में जहां एक मजदूर ने अपनी बीमार पत्नी को सुविधा देने के लिए रिमोट कंट्रोल वाला बेड बनाया है. जिससे उनकी बीमार पत्नी को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो. मजदूर को इस नेक काम के लिए नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन ने अवॉर्ड से सम्मानित किया.
तमिलनाडु के इस मजदूर का नाम एस सरावना मुथु है. और इनकी पत्नी को अपनी बीमारी की वजह से चलने-फिरने में काफी परेशानी होती थी. हालांकि उनका ऑपरेशन भी हुआ था, जिसके बाद उन्हें टॉयलेट जाने में परेशानी होने लगी. क्योंकि वो चलने में असमर्थ थी. पत्नी की इस परेशानी को देखते हुए मुथु ने रिमोट से चलने वाला टॉयलेट बेड बनाया. जो रिमोट से चलता है. रिमोट में तीन बटन हैं. एक बटन से बेड का बेस पार्ट खुलता है, दूसरे से क्लोसेट और तीसरा बटन टॉयलेट के फ्लश के लिए लगाया गया है.
तमिलनाडू का ये मजदूर उन लोगों के लिए मिसाल बन गया है जो हालातों से अक्सर हार जाते हैं. पर मुथु ने हर चुनौती को स्वीकार किया. और आज वो हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा बन गए हैं. वहीं मुथु अपनी इस कामयाबी के लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को अपना प्रेरणादायक मानते हैं. उनका मानना है कि कलाम से मिलने के बाद उनके विचारों को एक नई उम्मीद मिली. जिस कारण आज वो अपनी पत्नी के लिए कुछ कर पाने में सफल हुए हैं. ये भी पढ़ेंः- अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बड़ी कामयाबी, ईडी ने गिरफ्तार किया एक बिचौलिया