बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी कानपुर में रविवार को सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्मों पर फुटओवर ब्रिज पर चढ़ने और उतरने के लिए नौ एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियां) का शिलान्यास करने आए थे। यहां पत्रकारों ने जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी कानपुर से चुनाव लड़ने के लिए पूछा तो उन्हें जवाब में कहा कि “अगर पार्टी चाहेगी तो फिर कानपुर से चुनाव लडूंगा”।
जोशी ने आगे कहा कि जोशी ने कहा कि “यह पार्टी पर निर्भर करता है। जिस तरह से हमने पांच साल लोगों का सहयोग किया, उसी तरह लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा है”।
आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव का ऐलान रविवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कर दिया है। चुनाव आयोग ने दिल्ली के विज्ञान भवन से ये जानकारी दी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने तारीखों का ऐलान किया। चुनाव 7 फेज में होंगे और नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च 2019 रखी गई है। इसके साथ ही आज पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लग गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने बताया कि 99.3 फीसदी मतदाताओं के पास वोटर आईडी कार्ड हैं।