राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के अंबावाली में एक शादी में शामिल होने आए लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिनमें 13 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये घटना प्रतापगढ़-जयपुर हाइवे के अंबावली के गांव में सोमवार को करीब साढ़े नौ बजे हुई. मिली जानकारी के अनुसार, अंबावली गांव में शादी समारोह चल रहा था. कि तभी बेकाबू ट्रक ने लोगों को कुचल दिया. और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घायल हुए लोगों में दुल्हन भी शामिल बताई जा रही है.
हादसे के बाद घायल लोगों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. और जो लोग गंभीर रुप से घायल हैं उन्हें उदयपुर रेफर किया गया है.
घटना के बाद से पूरे गांव में ही कोहराम मचा हुआ है. जब ये हादसा हुआ तब शादी की रस्में चल रही थी.
Rajasthan: At least 10 people died after they were run over by a truck on Pratapgarh-Jaipur Highway in Ambawali Village of Pratapgarh district, earlier tonight. pic.twitter.com/FS8zTtNDDQ
— ANI (@ANI) February 18, 2019