जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैच चल रहा है. इस दौरान जब वहां किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का मैच चल रहा था तो एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया गया. वो भी इस दावे के साथ कि स्टेडियम में चौकीदार चोर है के नारे लगे. जो वीडियो वायरल हो रहा है वो सिर्फ 24 सेंकड का है. वीडियो में ‘चौकीदार चोर है’ के नारों की पांच बार आवाज सुनाई देती है.
इस वीडियो को अभी तक सोशल मीडिया पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. राजस्थान के रहने वाले एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ‘समय का फेर देखिए, जिस आईपीएल 2014 में मोदी-मोदी के नारे लगते थे, उसी में अब चौकीदार चोर है के नारे लग रहे हैं. समय का पहिया चलता रहता है’.
हालांकि मैच के दौरान ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के साथ-साथ ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगाए गए थे.
???????? so funny! "Chowkidar Chor Hai" at the IPL match, yesterday.
The entire country seems to be speaking in one voice.. "Chowkidar …?" pic.twitter.com/1S1Quw5oGD
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) March 26, 2019