हमारे घरों में कुछ चीजें ऐसी पड़ी रहती हैं. जो वास्तु के हिसाब से सही नहीं होती. या उनकी जगह सही नहीं होती. क्योंकि वास्तु के हिसाब से हर चीज की एक जगह व्यवस्थित होती है. और अगर उसे वहां ना रखा जाए तो बुरा प्रभाव पड़ता है. अब अगर घर की सबसे जरूरी चीज की बात करें, यानि घड़ी. अगर वो खराब पड़ी है तब भी उसका प्रभाव बुरा पड़ेगा. और वो सही होने के बावजूद सही दिशा में नहीं है तब भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. और इससे होता ये है कि काम बिगड़ने लगते हैं. और आप परेशान रहते हैं.
वास्तु के अनुसार अगर घर की दीवारों पर घड़ी सही दिशा में लगाई जाए तो घर के साथ उसमें रहने वाले लोगों पर भी सकारात्मक असर पड़ता है. और किसी प्रकार की बाधा भी नहीं आती. और एक घड़ी ही ऐसी है जो सौभाग्य को दुर्भाग्य और दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकती है. तो चलिए बताते हैं आपको वास्तु के कुछ खास टिप्स…
इस दिशा में लगाए घड़ी
कई बार हम अपनी सुविधा के मुताबिक घड़ी को कहीं भी टांग देते हैं. जो बहुत गलत होता है. क्योंकि वास्तु के हिसाब से घड़ी को सही दिशा पर लगाने से परिणाम अच्छे आते हैं. तो गलत जगह लगाने पर परिणाम गलत मिलते हैं. जिसे हम आमतौर पर समझ भी नहीं पाते. वास्तु के मुताबिक घर में उत्तर और पूर्व दिशा में घड़ी को लगाना चाहिए. ये शुभ होता है.
इस दिशा में ना लगाए घड़ी
दक्षिण की तरफ कभी-भी घड़ी नहीं टांगनी चाहिए. क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है.
घड़ी की आवाज भी जरूरी
बाजारों में आजकल ऐसी बहुत-सी घड़ियां मिलती हैं जो देखने में जितनी खूबसूरत होती हैं वो उतनी ही तनाव देती है. क्योंकि उनकी आवाज घर के माहौल को बिगाड़ती है. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि मधुर संगीत वाली घड़ी को ही घर में लगाए.
ऐसी घड़ी को घर से रखें बाहर
अगर घर में कोई भी खराब घड़ी पड़ी है. तो उसका उपयोग ना करें. क्योंकि उससे नकारात्मक असर पड़ता है. वास्तु के मुताबिक अगर कोई घड़ी खराब है और नहीं चलती तो उसके कारण जिंदगी में भी ठहराव आ जाता है. जो हर काम में बाधा डालता है.
अब अगर आपके घर में इस तरह से आपने घड़ी लगाई है. तो उसे तुरंत सही करें. और बनाए घर को खुशहाल. ये भी पढ़ेंः- नौकरी –व्यवसाय में जल्दी कामयाबी के लिए, आजमाएं ये टिप्स.. जरूर मिलेगी सफलता