इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर हैं. जहां दोनों टीमों के बीच पहले 2 मैचों की T-20 सीरीज खेली, तो वहीं अब दोनों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में माते दे दी, तो वहीं इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है. चलिए आपको बताते हैं वो कौन सी उपलब्धि है जो विराट कोहली ने अपने नाम की है.
विव रिचर्ड्स को कोहली ने किया पीछे
दरअसल, भारत के ऑस्ट्रेलिया को हराते ही विराट कोहली के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया और वो ये कि कोहली की ये बतौर कप्तान 48वीं जीत थी. इससे पहले ये उपलब्धि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सर विवियन रिचर्ड्स के नाम था. उन्होंने 64 मैचों में 47 मैच जीत थे, लेकिन अब विरोट कोहली ने 64 मैचों की कप्तनी में 48वीं जीत दर्ज करते हुए विवियन को पीछे छोड़ दिया है. गौरतलब, है कि खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देते हुए 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
वहीं अगर 64 वनडे मैचों में जीत दर्ज करने का सारे रिकॉर्ड देखा जाए तो ये कीर्तिमान कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है, जिन्होंने 64 मैचों में बतौर कप्तान 51 मैच जीते. ये भी पढ़ें: क्रिस गेल ने अकेले उड़ाए गेंदबाजों के होश, जड़ डाले 39 छक्के