यूपी के मेरठ से पुलिस ने करोड़ की ठगी करने वाली महिलाओं के गैंग को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं लोगों को अच्छी कंपनी में काम लगवाने का झासा देकर लोगों से ठगी करने काम करती थी। इन महिलाओं को मेरठ की गंगानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबकि ये महिलाएं नौकरी लगवाने के बहाने 4 से 5 करोड़ तक की ठगी को अंजाम दे चुकी है।
पुलिस ने बताया कि इस कंपनी को एक महिला लीडर लीड कर रही थी। पुलिस को जांच में युवकों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, जैसे जरूरी दस्तावेज मिले है। पुलिस ने 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो नौकरी के बहाने ठगी के काम को अंजाम दे रही थीं।
एसपी देहात के अनुसार जांच में बताया गया है कि पुलिस ने जब ऑफिस में छापा मारा तो वहां एक महिला और तीन युवतियों के अलावा तीन युवक मिले। सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। गंगानगर निवासी आरोपी अनुज और सुभाष नगर निवासी दक्ष से पूछताछ की तो पता चला करीब एक साल से वह नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। पूछताछ में पता चला कि यूपी के अलावा दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश में ऑफिस खोलकर सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुके हैं।