उत्तर प्रदेश के औरेया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में चार युवको ने एक बीएससी की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता ने दो नामजद समेत चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया कि छात्रा के हाथ पैर बांधकर सामूहिक दुष्कर्म करने किया गया है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुटी गई है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजें उनकी बेटी बीएससी 3year की परिक्षा देने जा रही थी। तभी गांव के माल्हेपुर निवासी विष्णु चौहान पुत्र धीरेंद्र सिंह और शिवम सेंगर पुत्र मुन्नू सिंह ने अपने दो साथियों के साथ चार पहिया वाहन में उसे डाल लिया। जिसके बाद वो छात्रा को एक मकान में ले गए और हात पैर बांधकर विष्णु चौहान ने दुष्कर्म किया। पीड़ित की चिल्लाना की आवाज सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे और जिस पर आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए।
वारदात की जानकारी मिलने पर कोतवाली इंस्पेक्टर आलोक दुबे और सीओ सिटी श्यौदान सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी। कोतवाली इंस्पेक्टर आलोक दुबे ने बताया कि छात्रा जिस महाविद्यालय में पेपर देने जा रही थी, वहां जांच करने पर पता चला कि शुक्रवार को छात्रा का कोई पेपर ही नहीं था। पेपर 17 मार्च को ही उसके पेपर खत्म हो चुके थे। इंस्पेक्टर का कहना है कि छात्रा अपने परिजनों को गुमराह कर रही है। हालांकि इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात समेत चार लोगों के लिए सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले का पता चल पाएगा पुलिस आरोपी की तलाश में है।