यूपी लोक सेवा आयोग के पीसीएस भर्ती 2016 के परिणामों में सिद्धार्थनगर जिले के सतीश चंद्र त्रिपाठी ने 5वीं रैंक हासिल करके पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. सतीश चंद्र त्रिपाठी सिद्धार्थनगर जिले के झुरिया बुजुर्ग सकारपार के रहने वाले हैं. सतीश की इस कामयाबी से परिवार के साथ पूरे गांव के लोग बहुत खुश हैं, और सतीश को उनकी सफलता के लिए मिठाईयां खिला रहे हैं.
फिलहाल सतीश चंद्र त्रिपाठी मुरादाबाक में असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स के पद पर कार्यरत हैं. और वो अपनी इस सफलता पर अपने घर नहीं है. लेकिन फिर भी घर और पूरे गांव में उनकी कामयाबी की खुशियां मनाई जा रही हैं. और बेटे के घर आने का इंतजार कर रहे हैं.
आपको बता दें, सतीश चंद्र त्रिपाठी तीन भाई और एक बहन है. सतीश के पिता खेती करते हैं. परिवार ने बताया कि सतीश बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे. और उन्होंने अब तक बहुत सी सरकारी नौकरियों को छोड़ा है. तो वहीं UPPCS भर्ती 2016 में सतीश को 5वां रैंक मिलने से परिवार के साथ-साथ स्थानीय लोग भी काफी खुश हैं. ये भी पढ़ेंः- लोकसभा चुनाव: वाराणसी में पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं शत्रुघ्न सिन्हा