उत्तर प्रदेश के बदांयू जिले के कुठौली गांव में तीन बच्चों की मौत घर पर टीवी देखने के दौरान हो गई. दरअसल, टीवी में कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण विस्फोट हो गया, जिसके चलते एक ही पल में पूरा घर आग के सैलाब में तब्दील हो गया. लेकिन उनमें से एक बच्चे ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचा ली. लिहाजा, अब वो सही-सलामत है. वहीं, मौके पर पहुंचे थाने प्रभारी ओपी गौतम का कहना, ‘हमने इस पूरी घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं, उन्होंने कहा कि इन बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है. हमने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लिहाजा, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहना मुनासिब होगा.
इस घटना के चलते, मृतकों के परिवार के घर में मातम पसरा हुआ है. परिवार के एक सदस्य ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है. लिहाजा, उनके आस-पड़ोस के लोग उन्हें तसल्ली देने में मसरूफ़ हैं. इसके साथ ही जो कोई भी इस घटना से रूबरू हो रहा है. वो सभी हैरानी ही जता रहें हैं कि आखिर कैसे एक टीवी ने परिवार के तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया.
अभी तक पुलिस ने इस मसले को लेकर अंतिम तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. पुलिस ने महज प्राथमिकी दर्ज करने तक की ही तकल्लुफ़ की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी जांच के बाद हम इस मसले को लेकर कुछ कह सकते हैं. अभी तो सिर्फ कयास ही लगाया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण, ये विस्फोट हुआ है.