उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक छात्र और छात्रा की खुदकुशी से हड़कंप मच गया। स्कूल मे 17 साल के मुकेश और पूनम 11वीं कक्षा में पढ़ते थे। गुरूवार को जहां छात्र का शव पशुशाला में मिला। तो वही छात्रा का शव उसके घर मे मिला। जिसके बाद जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। तो पुलिस के सामने मामला प्रेस प्रसंग का आया। हालांकि परिवार इस बात से इंकार कर रहा है।
बता दे कि छात्र मुकेश लखीमपुर खीरी के मजरा गांव का रहने वाला था। वह पिछले तीन साल से पढ़ाई की वजह से कबीरगंज गांव में मौसा के घर रह रहा था और छात्रा का पूनम है जो आजादनगर गांव में रहती थी। दोनो ही संपूर्ण नगर के एक स्कूल में पढ़ते थे।
आत्महत्या से एक रात पहले मुकेश शाम को घर लौटकर पशुशाला में सोने चला गया। जिसके बाद मौसी ने पशुशाला में मुकेश का शव रस्सी से बने फंदे से लटका देखा। इस दौरान मुकेश ने सुसाइट नोट भी छोड़ा था। जिसमे लिखा था कि वह अपनी जिंदगी से परेशान आकर जान दे रहा है। वही दूसरी तरफ पूनम भी अपने घर में बुधवार रात सोने चली गई। जब अगली सुबह मां ने कमरे में जाकर देखा तो बिस्तर पर पूमन की लाश पड़ी थी। पुनम ने जहर खाकर आत्महत्या की।
हालाकिं पुलिस के सामने पूरा मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। जिसके चलते ही दोनो ही खुदकुशी की है। दोनों के परिवार वाले कोई कानूनी कार्रवाई करना नहीं चाहते हैं। मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है।