यूपी में बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बेखौफ बदमाश अब चेकिंग कर रहे सिपाही के साथ बर्बरता दिखा रहे हैं. एक ऐसी ही खबर सामने आई है लखनऊ से जहां नाका थाना क्षेत्र में सिपाही अजीत यादव चेंकिग कर रहे थे. और जब उन्होंने बदमाशों को रोका तो बदमाशों ने सिपाही पर फायरिंग कर दी. हालांकि सिपाही ने बहादुरी दिखाते हुए घायल होने के बावजूद बदमाशों का पीछा किया. और उन्हें धर दबोचा.
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक ये घटना सोमवार की रात घटित हुई. और पुलिस अब दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है. साथ ही घायल सिपाही का इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. डीजीपी ने भी मंगलवार को ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर सिपाही से मुलाकात कर उनका हाल लिया. डॉक्टरों ने बताया कि सिपाही अब खतरे से पूरी तरह बाहर हैं. फायरिंग के वक्त लगी गोली खाल पर ही अटकी है. जिसे निकाल लिया जाएगा.
वहीं सिपाही अजीत का साहस देख सब हैरान है. जिन्होंने गोली लगने के बावजूद बदमाशों को धर दबोचा. और इसी साहस से प्रभावित हो एडीजी राजीव कृष्ण ने सिपाही अजीत को ईनाम के तौर पर 10 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. ये भी पढ़ेंः- यूपी पुलिस के लिए सख्त आदेश अब 100 नंबर वैन में नहीं रखेंगे पर्सनल मोबाइल
Lucknow: According to SSP Lucknow Kalanidhi Naithani, during night checking a criminal fired at a police personnel injuring him, last night. The condition of the police personnel is stable. Two people have been arrested, investigation underway pic.twitter.com/mmQlsQmaCf
— ANI UP (@ANINewsUP) March 5, 2019