कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अपने ससुराल मुरादाबाद में कांग्रेस के लिए वोट मांगने के लिए जाएंगे। बता दें मुरादाबाद सीट से कांग्रेस ने राजबब्बर को प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा है। पहले यहां से रॉबर्ट वाड्रा को चुनाव लड़ाने के विचार किया जा रहा था।
शहर में कुछ पोस्टर रॉबर्ट वाड्रा के भी लगाएं गए थे जिसमें उन्हें मुरादाबाद से चुनाव लड़ने की अपील की गई थी। इसके बारे में वाड्रा चार दिन पहले साफ कर चुके हैं कि ईडी मामले में क्लीन चिट मिलने तक वह चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे। इस बीच कांग्रेस ने मुरादाबाद से प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर को चुनाव मैदान में उतारा है। जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रचार के लिए प्रियंका का कार्यक्रम मांगा है।
आपको बता दें कि मुरादाबाद सीट पर प्रदेश कार्यकर्ताओं ने यहां प्रियंका गांधी वाड्रा और शीर्ष नेताओं का भी कार्यक्रम मांगा है। वोट मांगने के लिए यहां फिल्मी सितारे भी आएंगे। राजबब्बर की बेटी फिल्म अभिनेत्री भी जूही राजबब्बर की बेटी अपने पिता के लिए वो मांगने मुरादाबाद आएंगी। मुरादाबाद में 18 मार्च को रैली होने जा रही है। जिसकी तैयारियां जोरो पर है। ये भी पढ़े- उत्तर प्रदेश की पहली पसंद बने नरेंद्र मोदी, जानिए क्या कहता है PSE