उत्तर प्रदेश के हापुड़ में अजब नजारा दिखा जब गाजियाबाद से मुरादाबाद की ओर जाने वाली मालगाड़ी की शुक्रवार सुबह कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। ये घटना बाबूगढ़ और कुचेसर चौपला के बीच हुई है। सूचना पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर समेत रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कपलिंग जुड़वाकर मालगाड़ी को रवाना किया। इस घटना के चलते एक घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा, जिससे ट्रेनों के आवागमन पर भी प्रभावित हुआ।
आपको बता दे कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेश कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7:15 पर मालगाड़ी गाजियाबाद की ओर से मुरादाबाद जा रही थी। मालगाड़ी में सीमेंट भरा हुआ था। जैसे ही मालगाड़ी ने बाबूगढ़ पार किया तो बाबूगढ़ के दयानगर फाटक पर कपलिंग टूट गई। देखते ही देखते मालगाड़ी के डिब्बे सहित अन्य डिब्बे करीब एक किलोमीटर आगे निकल गए, जबकि 15 डिब्बे पीछे छूट गए।
सूचना पाकर मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कपलिंग जोड़कर मालगाड़ी को मुरादाबाद की ओर रवाना किया गया। इसके चलते करीब एक घंटे ट्रैक बाधित रहा। हापुड़ की ओर से मुरादाबाद जाने वाली ट्रेनों को दूसरे ट्रैक से होकर निकाला गया।
रिपोर्ट- नदीम नक़वी