चुनाव आयोग ने रविवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से कई दलों ने तारीखों को केंद्र सरकार की साजिश बताया. तो कुछ ने रमजान का महीना होने की बात रखी. कि मुस्लिम समुदाय के लोग वोट नहीं दे पाएंगे. इस पर ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी नाराजगी जताई है. और चुनाव आयोग से मांग की है कि मुस्लिम लोगों की भावनाओं का ख्याल रखें और चुनाव की तारीखों को रमजान से पहले या बाद में रखें. ये बयान मौलाना खालिद रशीद ने रविवार की रात जारी किया. क्योंकि 5 मई से मुसलमानों का सबसे पवित्र महीना रमजान शुरू होने जा रहा है.
चुनाव आयोग ने जो तारीखें बताई हैं उनमें 6 मई, 12 मई और 19 मई शामिल है. जिस कारण मुसलमानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसी कारण मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने तारीखों को बदलने की मांग रखी है.
इतने चरण और इस दिन वोटों की गिनती
पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवा चरण 6 मई, छठा 12 मई, सातवां चरण 19 मई और 23 मई को मतगणना होगी. ये भी पढ़ेंः- राहुकाल में हुआ चुनाव की तारीखों का ऐलान! नतीजों पर पड़ सकता है ये असर
किस राज्य में किस दिन चुनाव
राज्य | तारीख |
बिहार | 11, 18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12, 19 मई |
छत्तीसगढ़ | 11, 18 और 23 अप्रैल |
हरियाणा | 12 मई |
मध्य प्रदेश | 29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई |
महाराष्ट्र | 11, 18 23 29 अप्रैल |
पंजाब | 19 मई |
राजस्थान | 29 अप्रैल, 6 मई |
उत्तर प्रदेश | 11, 18, 23, 29 अप्रैल 6, 12, 19 मई |
पश्चिम बंगाल | 11, 18 23 29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई |
दिल्ली | 12 मई |