होली त्योहार को लेकर सक्रिय हुए मिलावट खोरों के यहां पुलिस ने छापेमारी की. और भारी मात्रा में दूध व पनीर बनाने का पाउडर बरामद किया. पुलिस के इस छापेमारी से जहां माफियाओं में हड़कंप देखने को मिला. तो वहीं दूसरी तरफ ये सवाल खड़े हो गए कि त्योहार आते ही इस तरह की मिलावट से लोगों की सेहत से क्यों खिलवाड़ किया जाता है.
पूरा मामला शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के उधरनपुर ग्राम का है. जहां शाहाबाद सीओ उमाशंकर सिंह को जानकारी मिली कि, एक जगह पर नकली पाउडर से खोया और मिठाई बनाई जा रही है. जिसे होली के बाजार में भेजा जा रहा है. इसके बाद सीओ ने पुलिस बल के साथ उधरनपुर गांव में श्री निवास उर्फ छुनारे के यहां छापेमारी की. यहां पाउडर से पनीर, खोया,लौज, दूध,का करोबार बड़े पैमाने पर होता है. छापेमारी में पुलिस ने 31बोरी पाउडर 6 पैकेट कैमिकल बरामद किए. यहां खोया की फैक्ट्री पर भी जांच पड़ताल की गई.
https://www.facebook.com/UPVNews/videos/309570673038889/
सीओ ने बताया कि मामले की सूचना खाद्य विभाग को दे दी गयी है. और माफियाओं के खिलाफ उचित रूप से कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें, ये पहला मामला नहीं है जब इस तरह मिलावटखोरों को पकड़ा गया हो. इससे पहले भी त्योहारों के नजदीक आते ही इस तरह के मामले आने शुरू हो जाते हैं. और उस वक्त तो कार्रवाई की जाती है. पर उसके बाद किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाती. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है. ये भी पढ़ेंः- इस होली रहें सावधान, कहीं नकली मावा बिगाड़ न दे आपकी सेहत