उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरे और योगी जी के संबंध “दूध और चीनी जैसा”, इसमें अगर कोई मतभेद ढूंढता है तो वो बड़ी गलतफहमी में है. योगी जी के नेतृत्व में पूरी पार्टी, पूरा मंत्रिमंडल सभी विधायक एक है. एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये बात कही.
समाजवादी पार्टी संरक्षक नेता मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुलायम सिंह यादव पुराने नेता है और जन भावनाओं को बहुत अच्छी तरह समझते हैं, पीएम मोदी के बारे में मुलायम सिंह ने ये बात संसद के भीतर बोली है.
जब उनसे ये सवाल डिप्टी सीएम से पूछा गया कि बीजेपी आपको स्टार प्रचारक की तरह यूपी के बाहर पूरे देश मे घुमा रही है, क्या ये जरूरी है या मजबूरी? उन्होंने कहा- कि बीजेपी का कार्यकर्ता हूं. पार्टी सिर्फ मुझे नहीं बल्कि मेरे जैसे अनेक लोग जो सरकार और संगठन में हैं, उन्हें अलग-अलग राज्यों में भेजने का काम कर रही है. 2019 हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बने यह पार्टी की जिम्मेदारी है. यह देश को 100 साल आगे ले जाने वाले चुनाव है. हमारे प्रधानमंत्रीजी परिश्रम की पराकाष्ठा करते हैं. हमारे अध्यक्ष जी दिन रात मेहनत करते हैं.
जब केशव प्रसाद मौर्य से दलित से संबंधित सवाल पूछा गया तो जानिए उन्होंने क्या कहा? ऐसा नहीं है कि सिर्फ पिछड़ों को साधने की जिम्मेदारी है. मुझे डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिली है. उसका मैं निर्वहन कर रहा हूं. सुशील मोदी जी को उत्तर प्रदेश भेजा जाता है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को अलग-अलग राज्यों में भेजा जा रहा है. मनोहर लाल खट्टर जी को भेजा जा रहा है. यह पार्टी की स्ट्रेटर्जी है.
आपकों बताते चलें कि, साल 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य को यूपी में पार्टी संगठन का अध्यक्ष बनाया गया था. और वे यूपी विधानसभा चुनाव में दलित वर्गों को साधने में करागर साबित हुए थे. केशव प्रसाद मौर्य को यूपी में सरकार बनने के बाद यूपी का उप मुख्यमंत्री बनाया गया. ये भी पढ़ें:देश में ऐसा पहली बार हुआ है, पीएम मोदी ने यूपी में कर दिखाया ऐतिहासिक काम