यूपी के हरदोई में श्रवण देवी मंदिर में कार्यकर्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने सपा-बसपा के गठबंधन को अपने निशाने पर लिया। और कहा कि, गठबंधन पति-पत्नी के बीच होता है पर यहां तो बुआ-बबुआ के बीच गठबंधन हुआ है। सम्मेलन में नरेश अग्रवाल ने कहा कि, ‘गठबंधन टिटहरी चिड़िया की तरह है, जो पैर ऊपर करके सोचती है कि, आकाश गिरा तो वह रोक लेगी ऐसे ही 22 दलों का बिना नेता का गठबंधन है, जो मोदी को रोकने का सपना देख रहा है’।
नरेश अग्रवाल ने कहा कि गठबंधन डिंपल और अखिलेश यादव के बीच होना था। पर जो गठबंधन हुआ है वो नापाक है जो कभी सफल नहीं होगा। नरेश बोले कि, हरदोई से होलिका दहन की शुरुआत हुई थी और यह चुनावी होली है। जिसमें बुआ बबुआ चपेट में आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश लड़के है उन्हें सीएम बनाकर गलती की। वो बोले जब अखिलेश ने बंगला छोड़ा तो टोंटी उखाड़कर ले गए अगर सरकार बनी तो जनता की टोंटी ले जाएंगे, ऐसे लोग देश के प्रति वफादार नहीं हो सकते।
एयरस्ट्राइक पर कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
नरेश अग्रवाल ने बालाकोट एयरस्ट्राइक की बात करते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी इस पर सवाल करती है, पर जब शिमला समझौता हुआ तब हमने पाक से जीती जमीन वापस कर दी, लेकिन अपनी वापस क्यों नहीं ली, क्या ये भी पीएम मोदी की गलती है। वो बोले ये गलती कांग्रेस पार्टी की थी, जिन्होंने वोट के लिए अपने देश की आजादी को खतरे में डाल दिया। बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर पाक हमारे विंग कमाडंर अभिनंदन को नहीं छोड़ता तो पीएम मोदी ऐसा काम करते कि पाक को हमेशा याद रहता।