यूपी के शाहाबाद में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जाने की खबर मीडिया में आने के बाद खाद्य विभाग ने छापेमारी की, जिसमें खाद्य विभाग को भारी मात्रा में मिलावटी खाद्य पदार्थ मिला. विभाग ने पदार्थ का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.
आपको बता दें, कुछ दिन पहले ही शाहाबाद में मिलावटी सरसों का तेल व अन्य प्रकार की खाद्य सामग्री की खबर सामने आई थी. जिसपर विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई की, खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों पर जब छापेमारी की तो पूरे बाजार में हड़कंप मच गया, और कई मिलावट खोर दुकान बंद कर भाग निकले. वहीं टीम ने भी कस्बे में छापेमारी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर ली.
टीम ने शाहाबाद मे खाद्य विभाग की छापेमारी में एक दुकान से 82 पाम ऑयल रिफाइंड व 17 बोरी भारी मात्रा में नकली मैदा बरामद किया. टीम ने करीब 2300 लीटर मिलावटी पाम आयल भी बरामद किया है. लेकिन इस छापेमारी के बाद से लोगों से अब ये अपील की जा रही है कि वो सावधान रहें और सतर्क रहें. क्योंकि इस तरह की चीजें आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकती है. ये भी पढ़ेंः- इस होली रहें सावधान, कहीं नकली मावा बिगाड़ न दे आपकी सेहत