उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. हादसा लालगंज कोतवाली के लखनऊ वाराणसी हाइवे के तिना के पास हुई. जहां तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो कर एक दुकान पर पलट गया. उस वक्त दुकान में 3 लोग मौजूद थे. इन तीनों लोगों पर ये ट्रक मौत बनकर टूटा.
घोड़े की भी हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, जब हादसा हुआ तब घर के सामने टीन शेड में पति-पत्नी और बेटा सो रहा था. साथ ही उस वक्त वहां एक घोड़ा भी मौजूद था. दरअसल, ये घोड़ा इस परिवार की आजीविका चलाने का साधन था. लेकिन तेज रफ्तार ट्रक दुकान पर पलट गया, जिसमें तीन लोगों समेत घोड़े की भी मौत हो गई.
वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही यहां इस दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई. ये भी पढ़ें: सीएम योगी का खुला ऐलान, पाकिस्तान को सिर्फ पीएम मोदी ही दे सकते हैं जवाब