उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो मजदूरों के लापता होने की खबर सामने आई है. घटना वाराणसी के कैंट थाना इलाके के काली मंदिर के पास की बताई जा रही है. दरअसल, यहां एलएनटी द्वारा डाले गए सीवर पाइप लाइनों की सफाई के लिए दो मजदूर टैंक के अंदर घुसे, लेकिन उसके बाद वो अचानक लापता हो गए. वहीं अब एनडीआरएफ और पुलिस की टीम उनको बचाने के कार्य में लगी हुई है. चेंबर से पानी और मलबा बाहर निकालने का कार्य जारी है.
पुलिस और NDRF बचाव कार्य में जुटी
दरअसल, तीन मजदूर वारणसी के शिवपुर के मिनी स्टेडिमय निवासी चंदन, बिहार के मोतिहारी निवासी उमेश और राजेश सीवर लाइन की सफाई के लिए टैंक के अंदर गए, लेकिन शुक्रवार तड़के सुबह 4 बजे अचानक चैंबर की दीवार सिसक गई. जिसमें तीनों मजदूर टैंक में फंस गए. हालांकि, उमेश ज्यादा नीचे नहीं थे, जिसके चलते वो वापस बाहर आ गए. लेकिन राजेश और चंदन इसी में फंसे रह गए. वहीं पुलिस और एनडीआरएफ फोर्स मिलकर दोनों मजदूरों को बचाने के कार्य में जुटी हुई है.
ये पहली बार नहीं जब वारणसी में इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले पिछले साल 11 नवंबर को सीवेज प्लग तोड़ने के लिए जल निगम ने पर्याप्त बचान साधनों के बिना ही 3 मजदूर मैनहोन में भेज दिए थे. इसमें एक मजदूर तो बच गया, लेकिन बाकी दो मजदूरों की मौत हो गई थी. ये भी पढ़ें: वाघा बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन के माता-पिता का भव्य स्वागत, देश बोला जय हिंद