पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज कोच ग्रांट फ्लवार ने पाक की पोल का खुलासा करते हुए यहां की वास्तविकता से दुनिया को रूबरू करवाया। उन्होंने पाक की हक़ीकत को बयां करते हुए कहा कि, ‘ये देश आज़ादी के लिहाज से बिल्कुल भी अनुकूल नहीं है। यहां पर आप महफूज़ नहीं हो सकते हैं। इतना ही नहीं, इस बीच उन्होंने ये भी कहा कि यही ऐसी बातें हैं, जो आपको बेहद चिड़चिड़ा बनाती है। ग्रांट फ्लावर 2014 से ही पाकिस्तान में बतौर बल्लेबाज कोच के रूप में काम कर रहे थे। इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बॉर्ड ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। ये भी पढ़े :यूपी का बेटा बना भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान, 21 गेदों में जड़ चुका है शतक
इस बात का खुलासा उन्होंने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में किया है। जब उनसे पाकिस्तान में रहते हुए सबसे चिड़चिड़ा करने वाली चीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा चिड़चिड़ा करने वाली चीज यहां की आज़ादी और सुरक्षा है, जिसकी यहां रहते हुए कल्पना करना भी मुश्किल है। यहां हम आपको बता दें कि साल 2009 में पाकिस्तान के दौरे पर आई श्रीलंका की टीम पर हमला हो गया था। उसके बाद से तो कई टीमों ने यहां आने से भी इनकार कर दिया था।
वहीं, जब ग्रांट फ्लावर से ये पूछा गया है कि यहां रहते हुए ऐसी कौन-सी बातें हैं, जो आप याद नहीं करना चाहेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि, ‘पूर्व खिलाड़ियों के द्वारा किया गया पीठ पीछे वार और यहां के टीवी चैनलों द्वारा खेले जानी वाली राजनीति को, मैं कभी याद नहीं करना चाहूंगा। ये भी पढ़े :वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में इस भारतीय गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड, दिग्गजों ने की तारीफ