दुनिया में सबसे अमिर आदमी की खबरें तो कई बार सामने आई है लेकिन आज एक ऐसी लिस्ट सामने आई है। जिसमें दुनिया के सबसे अमिर आदमी के साथ दुनिया की सबसे अमीर औरत की बात हो रही है। दुनिया की सबसे अमीर महिला का नाम फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट है। जो कि इस पूरी दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं।
दरअसल फोर्ब्स ने 2019 में अरबपतियों की लिस्ट जारी की है। जिमसें दुनिया की टॉप अरबपतियों सूची जारी की है। जिसमें फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट 15वें स्थान पर है। इसके लिए अलावा 14 ऐसे पुरुष हैं, जिनकी संपत्ति बेटनकोर्ट से ज्यादा है। वही इस लिस्ट में भारत से मुकेश अंबानी का नाम है। जो 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
आपको बता दें कि इस लिस्ट में बेटनकोर्ट लॉरेल कंपनी पहले नंबर पर रही है। बेटनकोर्ट लॉरेल के संस्थापक यूजीन शूएलर की पोती और 1997 से कंपनी के बोर्ड की सदस्य हैं। बेटनकोर्ट मेयर्स ने अपनी मां लिलियन बेटेनकोर्ट की सितंबर 2017 में मौत हो जाने के बाद पिछले साल अरबपतियों की सूची में कदम रखा था। उनकी संपत्ति में करीब 7.1 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।
उनकी कुल संपत्ति 51.2 बिलियन डॉलर (7 मार्च 2019) है। भारतीय रुपये के अनुसार उनकी संपत्ति करीब 35.89 लाख करोड़ रुपये (35,89,40,16,00,000) है। बता दें, फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट अभी दुनिया में 15वीं सबसे अमीर शख्सियत हैं।