आपने अक्सर शाही शेखों की शाही अंदाज वाली कहानियां सुनी होंगी. जो UAE में रहते हैं. पर आज हम एक ऐसे शेख के बारे में बताएंगे. जिनके शौक भी काफी शाही हैं. और जो उनके पास SUV है. उसमें 4 या 6 पहिए नहीं बल्कि पूरे 10 पहिए लगे हैं. और जब 10 पहिए वाली SUV को लोगों ने SUV की सड़कों पर देखा. तो लोग तो इसके फैन हो गए. अब जब नाम हो शेख को शौक तो शाही होंगे ही. इसका नाम है धाबियन. और इस नाम को खुद SUV के मालिक ने दिया है.
SUV मालिक का नाम शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान है. और वो UAE के रहने वाले हैं. इस खास SUV को Oshkosh M1075 मिलिट्री ट्रक और Jeep Wrangler को मिलाकर बनाया गया है. इसका वजन भी कोई हल्का नहीं बल्कि 24टन है.
इस SUV का जलवा सिर्फ यूएई की सड़कों पर ही कायम नहीं है बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचा रहा है. इस शाही कार के मालिक की इंस्टाग्राम पर भी अच्छे खासे फैन हैं. इन्हें इंस्टा पर 44 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ये भी पढ़ेंः- भारत में है दुनिया का 16वां सबसे महंगा शहर, 100 वर्गमीटर जमीन की कीमत है 7 करोड़ रुपये